- सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा था इलाज, शौच के दौरान शौचालय की खिड़की से कुद भागा
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं चल रही है लूट, हत्या, बलात्कार की घटना में वृद्धि देखी जा रही है वहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में व्यवसायी की गोली मार हत्या, कमरे में दिखा ऐसा नजारा पुलिस हैरान….! https://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-police-astonished-to-see-dead-body-of-a-trader-in-suspicious-condition-19572758.html
कुछ इसी प्रकार की सहरसा में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आई है। जहां बीते देर रात सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत कैदी पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से फरार होने में कामयाब हो गया।
बताया जाता है कि कैदी शौच के बहाने शौचालय गया हुआ था इसी दौरान शौचालय की खिड़की से कूद कर फरार हो गया। फरार कैदी का नाम शमशाद उर्फ नौशाद है जो मधेपुरा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। वह कुछ दिनों से सहरसा मंडल कारा में बंद था।
ये भी पढ़ें : बाइक सवार उच्चकों ने महिला से झोला में रखे नगदी लेकर हुआ फरार
नौशाद आलम की तबियत खराब होने पर जेल से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। फिलहाल पुलिस फरार कैदी की तलाश में छापेमारी करने में जुटी है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कैदी पुलिस पकड़ में नहीं आया है।
इस बाबत ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान ललन कुमार ने कहा कि कैदी जेल से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। कैदी का नाम नही पता। शौच के बहाने शौचालय गया और अंदर से गेट बंद कर लिया इस दौरान हांथ से हथकड़ी सरका कर शौचालय की टूटी खिड़की से कूद कर भाग गया। जब तक हमलोग को पता चला तबतक वो भाग गया।
ये भी पढ़ें : वाहन चेकिंग अभियान में सुबे में सहरसा रहा अव्वल,आठ जिले की उपलब्धि रही शून्य…! प्रभात खबर। https://www.prabhatkhabar.com/news/saharsa/story/1328660.html
कैदी को बीते शाम इलाज के लिए जेल से सदर अस्पताल लाया गया था। हमलोग चार आदमी सुरक्षा में थे। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या यह घटना जानबूझ कर होने दिया गया है क्योंकि कि कैदी के साथ में लगाई जाने वाली हथकड़ी एडजस्टेबल होती है। ऐसे में कैसे वह हाथ से हथकड़ी से हाथ निकाल फरार हुआ।