तीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव का आगाज सोमवार को तीन बजे से होगा
सहरसा : सहरसा जिले के महिषी प्रखंड स्थित राजकमल क्रीड़ा मैदान में सोमवार से शुरू होने वाले श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का रविवार को जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने तैयारी का जायजा लिया।
सोमवार को साढ़े तीन बजे कोशी कमीश्नर के सेंथिल कुमार विधिवत रूप से महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। लगातार हो रही बारिश की बजह से इस बार महोत्सव में खलल पड़ने की संभावना जताई जा सकती है। महोत्सव बारिश की वजह से फीका पड़ सकता है।
उग्रतारा महोत्सव का उद्घाटन 30 सितंबर को 3:30 बजे प्रमंडलीय आयुक्त के सैंथिल कुमार द्वारा किया जाएगा।
वही रविवार को महोत्सव के आयोजन स्थल की स्थिति का जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी शैलजा शर्मा, एसपी राकेश कुमार ने तैयारी को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरंतर हो रही बारिश से राजकमल क्रीड़ा मैदान में जमा पानी और पंडाल के अंदर कुछेक स्थल पर जमा पानी निकालने व पंडाल के अन्दर बालू डालने का निर्देश दिया गया।
ये भी पढ़ें : लालू आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा: राबड़ी ने कहा No Entry तो माता-पिता संग धरना पर बैठीं ऐश्वर्या… https://m.jagran.com/lite/bihar/patna-city-high-voltage-drama-at-lalu-house-in-patna-as-aishwarya-sit-on-dharna-with-parents-there-19624461.html
जिलाधिकारी ने मंच और पंडाल के कार्यों को हर हाल में रात तक पूरा करने, पंडाल व वीआइपी वाहन पार्किंग क्षेत्र में बांस-बल्ला लगाने व मौसम की बेरूखी को देखते हुए मंडनधाम पर होने वाले सेमिनार का स्थल परिवर्तित कर विवाह भवन में कराने के आदेश दिए गए।
इस दौरान डीडीसी राजेश कुमार ने क्रीड़ा मैदान के मुख्य मार्ग पर जमा हुए कीचड़ पर बालू डालने को कहा। जबकि उग्रतारा स्थान तक जाने वाली सड़क सहित राजनपुर-कर्णपुर मार्ग में आरसीडी विभाग को कार्य कराने को कहा गया।
ये भी पढ़ें : सहरसा में तीन दिवसीय सातवां उग्रतारा महोत्सव समारोह पूर्वक शुरू
आयुक्त करेंगे उद्घाटन : उग्रतारा महोत्सव का उद्घाटन 30 सितंबर को 3:30 बजे प्रमंडलीय आयुक्त के सैंथिल कुमार द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का भी आयोजन होगा।
उद्घाटन समारोह में पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश मोहन, कोसी रेंज के डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी, डीएम शैलजा शर्मा, एसपी राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। विधानसभा उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू रहने के कारण इसबार कोई मंत्री या नेता उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगे। तीन दिनों के आयोजन के पहले दिन स्वरांजलि के कलाकारों की प्रस्तुति होगी। जिसके बाद गायक अमरेन्द्र मिश्र आगा, रंजना झा, देवज्ञानी बोस व रामसेवक ठाकुर की प्रस्तुति होगी।
YOU MAY ALSO LIKE : SP leader Azam Khan’s wife Tazeen Fatima declared candidate for Rampur seat – India News – https://www.indiatoday.in/india/story/up-bypolls-samajwadi-party-candidates-seats-tazeen-fatima-rampur-1604526-2019-09-29
रविवार को निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, डीपीआरओ दिलीप कुमार देव, बीडीओ परशुराम सिंह, पीओ विजय कुमार नीलम, थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, न्यास समिति के सचिव पीयुष रंजन सहित अन्य भी मौजूद रहे।
चलते-चलते ये भी देखें : नवरात्री 2019 Special Top Navratri Bhajans….!