सात सितंबर को सहरसा में कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी होगा महाधरना
लोजद नेता के आवास पर हुई बैठक में कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रंगिनियां में बुधवार को पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह लोजद नेता रितेश रंजन के आवास पर एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी सात सितंबर को संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा सहरसा स्टेडियम में आहूत महाधरना कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विचार – विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि बीते दिनों सहरसा में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का तोड़ना बेहद दुखद है। इस देश को महापुरुषों ने अपना बलिदान देकर सींचा है। बाबा साहेब अम्बेडकर ने सारी पीड़ा झेलकर पूरी मानवता को समर्पित एक संविधान दिया।
ये भी पढ़ें : सात सितंबर को सहरसा में होगा महाधरना (प्रभात खबर)
https://www.prabhatkhabar.com/news/saharsa/story/1323381.html
आज प्रशासन को चाहिए था कि उस मूर्ति की जगह नई प्रतिमा को लगवाये परंतु प्रशासन ने हिटलरशाही रवैया अपनाते हुए झूठा मुकदमा दर्ज करने का काम किया है। प्रशासन शायद यह भूल चुकी हैं कि आज मुकदमा दर्ज करने का भी अधिकार बाबा साहेब का संविधान ही देता है।
बैठक में सभी लोगो ने एक स्वर में 7 सितंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया। सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ और बनमा में अब संपर्क अभियान को और तेज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : असमाजिक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त…..!
उन्होंने बताया कि अगामी सात सितंबर के कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, उदय नारायण चौधरी, शिवचंद्र राम, जीतन राम मांझी, मुकेश साहनी, अब्दुल गफूर, विधायक अरुण यादव सहित गणमान्य मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में दस्तक के अध्यक्ष सुमित गुप्ता, जीवक्ष पासवान, भवेश पासवान, गजेंद्र पासवान इंदल सादा, संजीत कुमार, गणेश मिस्त्री, शकील अहमद, सदानंद पासवान, हैलाल असरफ, छत्री यादव, बबलू साह, निर्मल ठाकुर, सुरेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण से पेट नहीं भरेगा जनता को चाहिए रोजगार : पूर्व विधानसभा स्पीकर