गायत्री शिक्षा निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक है इंजिनियर योगेन्द्र प्रसाद यादव
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन प्लस टू हाई स्कूल के संस्थापक इंजिनियर योगेन्द्र प्रसाद यादव को गत दिनों दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट योगदान के लिए पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार 8 सितंबर को इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में बॉल्स ब्रिज यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। इस समारोह में डोमिनिका कॉमनवेल्थ के राजदूत, दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, बॉल्स ब्रिज यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : विभिन्न निजी स्कूलों के छात्रों ने सीबीएसई 10 वीं परीक्षा में मारी बाजी
पुरूस्कार प्राप्त करने के बाद सिमरी बख्तियारपुर आगमन पर उन्होंने बताया कि मैं ग्रामीण परिवेश से निकला हूं हमने हमेशा समाज में कुछ देने का प्रयास किया। जिस समय में अखंड बिहार ( वर्तमान झारखंड) में सरकारी सेवा में कार्यरत रहा वहां भी हमने स्कूल, मेडिकल, फैक्ट्री खोलने का काम किया।
बाद में अपने पैतृक जगह सिमरी बख्तियारपुर में अनुमंडल का पहला सीबीएसई एफलीटेड हाई विद्यालय खोलने का काम किया। वर्तमान में गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल नेपाल रोड में संचालित है।
यहां बताते चलें कि इससे पूर्व में भी इंजीनियर योगेन्द्र प्रसाद यादव को शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न वर्षो में कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है जिनमें वर्ष 2016 में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें : पूरी तरह शाकाहारी हुए लालू यादव, डॉक्टरों ने अंडा खाने पर भी लगाई रोक
वहीं वर्ष 2006 में सीबीएसई दिल्ली बोर्ड के चेयरमैन द्वारा बोर्ड परीक्षा में लगातार 100% प्रथम श्रेणी का रिजल्ट देने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया । वर्ष 2004 में झारखंड राज्य सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में लगातार 100% का शानदार रिजल्ट देने के उपलक्ष में विजय शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
वर्ष 2003 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया के द्वारा नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन जैसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इंजिनियर यादव को उपरोक्त सम्मान मिलने से कोसी क्षेत्र का मान सम्मान बड़ा है | कई लोगों ने बधाई दी हैं।