लोकसभा चुनाव बाद खाली हुई है सुबे में पांच सीट, 3-3-1 पर तीनों दलों ने लड़ने की जताई इक्छा
बिहार: गत दिनों देश में हुई लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में खाली हुई 5 विधानसभा सीटों को लेकर महागठबंधन के घटक दलों के बीच खींचतान शुरु हो गई है। राजद और कांग्रेस ने जहां 5 में से 3-3 सीटों पर दावा ठोंक दिया है वहीं जीतनराम मांझी ने भी एक सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
वही सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस व राजद दोनों ने लड़ने की इच्छा जताई है। इस सीट पर दोनों पार्टी के कई दावेदारों ने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है। वही यहां उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव वाद अब विधानसभा उपचुनाव में तकरार तय, गठबंधनों में खुलेंगे नए मोर्चे https://www.jagran.com/bihar/patna-city-assembly-by-election-after-lok-sabha-election-now-infight-in-both-the-alliances-seems-sure-jagran-special-19288507.html
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि किशनगंज हमारी सीटिंग सीट है वहां से विधायक रहे मो. जावेद के सांसद बन जाने के कारण खाली हुई है। किशंनगंज सीट पर पार्टी का स्वाभाविक दावा बनता है। उन्होंने कहा कि नाथनगर और सिमरीबख्तियारपुर सीट पर भी कांग्रेस कई बार जीत चुकी है। इसलिए इन तीनों सीट पर कांग्रेस का दावा बनता है।
दूसरी ओर राजद के विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि बेलहर सीट पर पहले भी हम चुनाव जीतते रहे हैं। नाथनगर और सिमरीबख्तियारपुर में पार्टी का जनाधार मजबूत है। उन्होंने कहा कि इन तीनों सीटों पर राजद का दावा मजबूत है।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर का लाल दिल्ली की राजनीति में मचा रहा धमाल
वहीं जीतनराम मांझी ने कहा कि कौन पार्टी नहीं चाहती की वो चुनाव लड़े। उनकी पार्टी भी एक सीट पर चुनाव लड़ने को इच्छुक है। मांझी ने कहा कि इसका फैसला महागठबंधन की बैठक में तय होगा कि कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि बिहार में बेलहर, दरौंदा, नाथनगर, सिमरीबख्यियारपुर और किशनगंज सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में अगामी होने वाले उपचुनाव बहुत कुछ निर्भर करेगा बिहार के भविष्य की अगली सरकार पर।