घास काट घर लौटने के बाद मुंह से झाग बाद कराया गया अस्पताल में भर्ती
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खम्हौती गांव की एक 12 वर्षीय लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत इलाज के क्रम में मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में हो गई।
वहीं घटना की सूचना पर थाना के अपर अनुसंधान थानाध्यक्ष अरविंद मिश्रा तथा अपर विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र साहु ने अस्पताल पहुंच परिजनों से पूछताछ करते शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : 14 वर्षीय 8 वीं कक्षा के छात्र की अस्पताल में संदेहास्पद मौत
घटना को लेकर खम्हौती पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी शंभू यादव की पत्नी रानी देवी ने बताई कि आज दोपहर करीब 12 बजे के आसपास उसकी 12 वर्षीय पुत्री ज्योती कुमारी घर से घास काटने के लिए निकली थी। घर से थोड़ी दूरी पर बहियार में घास काट वहां से घर लौटने पर आते ही वह बोली कि मन घूम रहा है। इतने में मुंह से झाग वगैरह निकलने लगा और बेहोश होने लगी।
स्थिति बिगड़ता देख तुरंत वहां से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल इलाज हेतु लेकर पहुंचे। जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। पीड़ित मां व परिजनों के अनुसार पुत्री की मौत सांप काटने से हुई है। हालांकि डॉक्टरो के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई। कहा जांच के बाद ही पता चल पाएगा।इधर ज्योति की मौत की खबर सुन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।