बाढ़ व बरसात के पानी में डुबने का सिलसिला अनवरत जारी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बाढ़ एवं बरसात के पानी में बच्चों के डुबने का सिलसिला अनवरत जारी है। पिछले 24 घंटों में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में चार बच्चों की डुबने से मौत हो गई है।

सलखुआ के मुबारखपुर में डुबे बच्चे, छानबीन करती पुलिस

पहला डुबने की घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव से सामने आया है। मुबारखपुर गांव निवासी स्व अब्दुल रज्जाक का पुत्र मो महताब (12) गांव के निकट भौरहा धार में डुब गया। वह बकरी चराने गया था जिस क्रम में वह पानी में डुब गया। स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने जा रहा बालक का पानी भरे गड्ढे में डुबने से मौत

बख्तियारपुर पुलिस शव को कब्जे में ले पोष्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

इस घटना के बाद शुक्रवार की सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ही नगर पंचायत वार्ड नं 14 रंगिनियां में एक ही टोले के दो बच्चों की डुबने की घटना बाद हाहाकार मच गया। दोनो बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर देने के बाद पुलिस दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है।

 

इस घटना के संबंध में वार्ड पार्षद शकील आलम ने बताया कि सुबह वार्ड के कुछ बच्चे बकरी चराने गांव से उत्तर दतरंगी बहियार गया हुआ था। इसी क्रम में इसरार आलम का 11 वर्षीय पुत्र मो एहसान उर्फ नूर मोहम्मद एवं मरहुम मो अनवर का पुत्र 13 वर्षीय मो अशजद पानी भरे गड्ढे में स्थान करने लगा।

ये भी पढ़ें : सहरसा : बकरी चराने गई 12 वर्षीय बच्ची की पानी में डुबने से मौत

इसी क्रम में वह अधिक पानी में चला गया जिससे वह डुब गया। स्थानीय लोगों को जानकारी मिलने पर दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाल अस्पताल लाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है।

घोघसम में डुबा बालक

चौथी घटना पूर्व कोशी तटबंध के अन्दर कनरिया ओपी क्षेत्र के घोघसम घाट के समीप हुई। यहां कोशी नदी में सनोज यादव का 14 वर्षीय पुत्र मनु कुमार नदी में स्नान करने गया इसी क्रम में पानी के तेज बहाव पर बह गया। स्थानीय लोगों द्वारा हो हल्ला करने पर कुछ लोग उसे निकालने पानी में गया लेकिन वह पानी में डुब गया।

ये भी पढ़ें : सिंगारा फल पौधा साफ करने पानी में उतरे अधैड़ की डुबने से मौत

इस संबंध में एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आपदा राहत कोष से डुबे लोगों को राहत देने का प्रावधान है। पोष्टमार्टम उपरांत मुआवजा दिया जाएगा।