चोरी की बाइक को पड़ोसी देश नेपाल में ले जाकर करता था सप्लाई

चोरी की दो बाइक भी हुआ बरामद, इन दिनों बाइक चोरी की घटना बना हुआ सिरदर्द

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : हाल के दिनों में सहरसा जिले भर में बाइक चोरी की घटना ने पुलिस के लिए नींद हराम कर रखी थी। इस को चुनौती के रूप में लेते हुए सदर थानाध्यक्ष एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की दो बाइक के साथ चार चोर को हिरासत में लिया है।

गिरफ्तार चार चोर में तीन सहरसा जिले का है रहने वाला तो एक सुपौल जिले का है निवासी। ये सब यहां से बाइक चोरी कर पड़ोसी देश नेपाल में ले जाकर बेच दिया करता था।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर के इस गांव से एक ही रात पांच बाइक सहित पम्पसेट की हुई चोरी

सदर थानाध्यक्ष राज मणि ने बताया कि कल सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप एक मेडिकल दुकान के सामने से साइकिल पर चढ़कर आए चोर ने अपनी साइकिल छोड़कर बाइक की चोरी कर ली थी।

चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके वह चोक बाद में दुबारा साइकिल लेने पुनः उसी स्थान पर पहुंचे जहां से वह बाइक की चोरी की थी। इसी क्रम में स्थानिय लोगों ने उस चोर को खदेड़ पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था।

ये भी पढ़ें : सहरसा : बीबीसी संवाददाता के बंद पड़े घर में चोरी ने हाथ किया साफ

जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्त में आए चोर की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक सहित एक अन्य चोरी की बाइक बरामद किया है साथ ही गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर उसके तीन अन्य सदस्यों को अलग – अलग जगहों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए चोरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह लोग चोरी की बाइक को पड़ोसी देश नेपाल ले जाकर ठिकाना लगाते थे। साथ ही बाइक चोरी के साथ यह लोग सुनसान घरों को भी निशाना बनाते थे।