वर्ग तीन से पांच के छात्र-छात्राओं को वर्ग सापेक्ष दक्षता को लेकर प्रशिक्षण आयोजित

सौरबाजार (सहरसा) सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के संकुल संसाधन केन्द्र राजकीय बुनियादी विद्यालय सुहथ में सोमवार से वर्ग तीन से पांच के छात्र-छात्राओं को वर्ग सापेक्ष दक्षता लाने हेतु शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुरुआत की गई।

प्रशिक्षक के रूप में समन्वयक अमित कुमार झा एवं रमेश सुधाकर ने सुहथ संकुल के 11 शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस मौके पर व्यवस्थापक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार, प्रतिभागी शिक्षक रेखा रानी, मनोज कुमार, ब्रजेश कुमार, ललन कुमार, वीणा सिंह, कृष्ण कुमार, दिवेश कुमार, रूबी कुमारी, गिरीश कुमार, संजय कुमार, शाहीन परवीन ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी, कार्बाइन सहित चार कुख्यात बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

समन्वयक ने बताया कि एसएसए डीपीओ मनोज कुमार के निर्देशानुसार इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रत्येक मध्य विद्यालय से दो शिक्षक एवं प्राथमिक विद्यालय से एक शिक्षक को प्रशिक्षण देना है। दूसरी ओर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड के 14 संकुलों में सात संकुल में 6 से 10 मई तक एवं शेष सात संकुलों में 11 से 16 मई तक रविवार को छोड़कर प्रशिक्षण देना है।

बीईओ ने बताया कि सत्र 2019-20 में विशेष शिक्षण कार्यक्रम को बेहतर एवं सुचारू रूप से संचालन करने, कमाल मॉड्यूल के उद्देश्य तथा लक्ष्य कों लेकर वर्ग तीन से पांच तक के ऐसे बच्चे जो सी, डी और ई ग्रेड प्राप्त करते है को चिह्नित कर अपग्रेड करने के लिए सभी स्कूलों में शैक्षणिक दिवस में एक घंटा भाषा और एक घंटा के गणित विषय की अतिरिक्त पढ़ाई कराई जायेगी।

ये भी पढ़ें : स्कूल गए मासूम की गड्डे में डुबनें से मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रगति संबंधित विचार विमर्श प्रतिमाह उनके अभिभावकों के साथ बैठक कर करने को कहा गया। प्रशिक्षण को लेकर प्रतिभागी शिक्षकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।