ग्रामीणों ने बीडीओ को दिया हस्ताक्षरित आवेदन, जांच की मांग

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिमरी पंचायत में विकास के नाम पर एक बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है।

जब वहां के एक ग्रामीण ने आरटीआई से एक योजना की सूचना मांगी तो सूचना देने के वजाय आनन फानन में अधुरे योजना कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि कार्य की गुणवत्ता प्राक्कलन के अनुरूप नहीं होने से इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से किया है।

ये भी पढ़ें : सिमरी पंचायत के विकास योजनाओं में मची है लूट जांच की मांग

इस संबंध में ग्रामीण सह आरटीआई से सूचना मांगने वाले चंदन शर्मा ने बीडीओ को दिए आवेदन में कहा है कि प्राक्कलन के मुताबिक सड़क का निर्माण नही किया जा रहा है। सड़क की ढलाई में घोर अनियमितता किया जा रहा है। कार्यस्थल पर बिना इंजीनियर के ही कार्य कराया जा रहा है। उक्त योजना की राशि छह माह पूर्व निकाल लिया गया था। जब सूचना के तहत योजना की जानकारी मांगी गई तब जाकर सड़क की ढलाई कार्य प्रारम्भ किया।

क्या कहते है बीडीओ : बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सड़क ढलाई कार्य मे अनियमितता का शिकायत किया गया है। लेकिन चुनाव कार्य मे व्यस्त रहने के कारण स्थल पर नही जा सके हैं । इस का जांच किया जायेगा।
वहीं इस संबंध में सिमरी पंचायत के पंचायत सेवक कंचन झा ने बताई की उक्त सड़क के बारे में मुझे जानकारी नही है। पूर्व के सचिव द्वारा ही योजना खोला गया था, अभी चुनावी डियूटी में लगे है। ढलाई होने की जानकारी है।

क्या कहती है मुखिया : सिमरी पंचयात के मुखिया पूनम देवी ने बताई की छह माह पूर्व मिट्टी-सोलिंग किया गया था। उतना ही राशि की निकासी किया गया। अब ढलाई कार्य प्रारंभ किया गया है। ढलाई के बाद बचे राशि की निकासी किया जायेगा। किसी तरह का निर्माण में कोई अनियमितता नहीं है।

ये भी पढ़ें : इस पंचायत के मुखिया पर सात निश्चय योजना को लेकर लटकी बर्खास्तगी की तलवार