- सिमरी बख्तियारपुर निवासी संजीव जायसवाल की पुत्री की 17 अप्रैल को है शादी
8 अप्रैल के आउटलुक पत्रिका में नवजोड़ी सगाई का छपा है फोटो
सिलीगुड़ी के सिनक्लेयर्स होटल में है विवाह तो 24 अप्रैल को सिमरी बख्तियारपुर में रखा गया है प्रीतिभोज
सहरसा से ब्रजेश भारती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट : शाही शादी का शाही अंदाज व शाही शादी की शाही तैयारी, जी हां इन दिनों सिमरी बख्तियारपुर में बलवाहाट के लाल की बेटी की शादी की चहूंओर चर्चा है.
शादी की सभी तरह की तैयारी कुछ शाही अंदाज में चल रही है. शादी कार्ड निमंत्रण से लेकर शादी की तारीख का याद प्रतिदिन सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेट किया जा रहा है.फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा शादी के सोशल मीडिया अपडेट से शुरू हो निमंत्रण कार्ड पर पहुंच गई है.
देखें शाही शादी का शाही ट्रेलर :
● आउटलुक की कवर फ़ोटो में जोड़ी : देश की चर्चित पत्रिका आउटलुक ने 8 अप्रैल के अंक के अपने कवर पेज पर इस शादी के नव दम्पत्ति की सगाई वाली फोटो लगाई है वहीं कवर पेज के दुसरे व अंतिम पेज के अन्दर वाले पन्ने पर शादी का निमंत्रण कार्ड को जगह दिया है।वही अंतिम पन्ने पर सगाई का ग्रुप फोटो व नवजोड़े के लिए बना रिंग (अंगुठी) का फोटो दिया गया है।
इधर शादी की तारीख नजदीक आते ही सिमरी बख्तियारपुर के जन – मानस के बीच आउटलुक पत्रिका के साथ मिठाई सहित निमंत्रण कार्ड भेजा जा रहा है। साथ ही प्रत्येक दिन काउन्टडाउन के साथ शादी की तारीख की याद सोशल मीडिया से अपडेट कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : कलयुगी एकलौते पुत्र ने विधवा से रचा ली दुसरी शादी, मां-बाप ने किया विरोध तो….
● कौन है संजीव कुमार जायसवाल : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर गांव निवासी शंकर प्रसाद जायसवाल के पुत्र संजीव कुमार जायसवाल सिमरी बख्तियारपुर के लिए नया नाम नहीं है। गत पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी बन अपने समाज की सेवा करने की शुरुआत की।
मूल रूप से होटल कारोबार से जुड़े संजीव जायसवाल मेघालय के शिलांग शहर में होटल नाईट इन शिलांग नाम का उच्च स्तरीय होटल के मालिक हैं। होटल सहित अन्य कारोबार से जुड़े हैं।
उनकी एकलौती पुत्री वनिष्का की शादी मुंगेर जिले निवासी के साथ 17 अप्रैल को होने जा रही है। शादी सिलीगुड़ी के सबसे नामचीन होटल में होंगी।जिसमे हजारों लोग शामिल होंगे।वही बहु – भोज सिमरी बख्तियारपुर के मोहनपुर में संजीव जायसवाल के निजी आवास पर होंगी।
ये भी पढ़ें : डी.जे की धुन के बीच आज भी बची है परम्परागत तुत-हू (शहनाई) बाजा…!