ये बेटियां नेशनल गेम्स में बिहार का कर रही है प्रतिनिधित्व
सहरसा से V & N की विशेष रिपोर्ट : बेटी अब बेटों से नहीं है कम ये बात अब धीरे-धीरे साबित हो रहा है। चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र हर जगह बेटियां बेटों से कंधे में कंधा मिलाकर चल रही है।
कुछ इसी तरह सहरसा के एक छोटे से गांव की बेटियां खेल के क्षेत्र में वो भी वॉलीबॉल जैसे में खेल में सहरसा जिले का मान बढ़ा रही है। जी हां जिले के सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र जैसे छोटे से गांव की बेटियाँ किसी से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें : बेटी नहीं है बेटों से कम MBBS परीक्षा में बाजी मार बढ़ाया सहरसा का मान
यहां की बेटियां घरों से निकलकर बॉलीबॉल खेल के क्षेत्र में काफी आगे निकल रही हैं। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय स्थित छोटे से परिसर में यहां प्रतिदिन 10 से 12 स्कूली छात्राएं वॉलीबॉल का प्रशिक्षण लेती हैं।
स्कूली छात्राओं को प्रशिद्वाण देने के लिए यहां इनके शारीरिक शिक्षक भी मौजूद रहते हैं। इन लड़कियों के लिए स्कूल के ग्राउंड में खेलने का मकसद सिर्फ खेलना या व्यायाम तक सीमित नहीं हैं। बल्कि ये छात्राएं खेल के क्षेत्र में ऊंचाई पाने का लक्ष्य रखती हैं।
इनकी लगन व मेहनत का परिणाम भी मिला है। इस छोटे से इलाके से अब तक कई छात्राओं का चयन नेशनल गेम के लिए हो चुका है। वे बिहार की टीम का हिस्सा बन चुकी हैं। राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। प्रीति दो बार नेशनल खेल चुकी है तो प्रियंका व गौरी एक-एक बार नेशनल गेम में अपनी हाजिरी बना चुकी है।
ये भी पढ़ें : JEE Advanced 18 : शिक्षक पुत्री ने बाजी मार सहरसा का मान बढ़ाया
इन महिला खिलाड़ियों का जज्बा भी देखते बनता है। पिछड़े गांव में रहकर भी यह ऊंचे उड़ान का सपना देखती भर नहीं है। बल्कि उसे पूरा करने के लिए जी तोड़ परिश्रम भी कर रही है।इस इलाके से लड़किया सब जूनियर से लेकर मिनी नेशनल और नेशनल तक में गेंद को उछाला है।
इस बार 19 अप्रैल से महाराष्ट्र के शिरडी में होने वाले मिनी नेशनल बॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्कूल की नन्हीं छात्रा अर्चना कुमारी का चयन हुआ है। सहरसा की यह बेटी बिहार की टीम में शामिल होकर राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर की बेटी मधुबनी पेंटिंग में बिखेर रही है जलवा
इससे पूर्व भी इस इलाके की बेटियां प्रियंका व प्रीति का सेलेक्शन सब जूनियर बॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए हो चुका है और उड़ीसा के मैदान में हुए नेशनल गेम में अपना जलवा दिखा चुकी है।