ऑल इंडिया रेंक 3448 तो ओबीसी में है 500 वां स्थान, बड़े इंजीनियर बनने का है सपना

सहरसा : ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

रविवार को आईआईटी कानपुर ने आईआईटी, एनआईटी में दाखिले लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए जेईई एडवांस के नतीजे जारी कर दिया। परीक्षा में 155158 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 18138 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस साल कट-ऑफ मार्क्स 126 कर दिए जाने के कारण 15 साल बाद रिजल्ट में बड़ी गिरावट आई है। 

इसी परीक्षा में सहरसा जिले के कई छात्रों ने बाजी मार सहरसा का मान बढ़ाया है। अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार सहरसा शहर वार्ड नं 22 निवासी शिक्षक अशोक भगत की पुत्री नेहा कुमारी ने बाजी मार परिजनों का हौसला अफजाई करते हुए सहरसा का मान बढ़ाने का काम किया है। 


नेहा कुमारी ने ओबीसी रेंक में जहां 500 वां स्थान प्राप्त की। वहीं उन्होंने ऑल इंडिया में 3448 वां रेंक लाई है। नेहा कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता एवं गृहिणी मां नमीता देवी को दी है। नेहा चार बहनों में तीसरी बहन है। दो बड़ी बहनों बैंक में नौकरी कर रही है। नेहा का सपना है कि वे बड़े इंजीनियर बन देश के लिए काम करने का है। 

रिजल्ट के आधार पर आइआइटी/एनआईटी में होगा दाखिला –


जेईई एडवांस 2018 की परीक्षा 20 मई को हुई थी। एडवांस के रिजल्ट की रैंकिंग के आधार पर ही देश के 23 आइआइटी संस्थानों के अलावे एनआईटी में नामांकन होगा। जेईई एडवांस पेपर वन में 1,57,496 तथा  पेपर टू में 1,55,091 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दोनों पेपर में शामिल परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट जारी किया गया है।


1,60,716 छात्र-छात्राओं ने किया था रजिस्ट्रेशन –


एडवांस के लिए इस साल 1,60,716 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। पिछले साल 1,72,024 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल लगभग 70, हजार अभ्यर्थियों ने जेईई मेन में क्वालीफाई करने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया।


15 जून से शुरू होगी सीट चुनने की प्रक्रिया –


रिजल्ट के बाद 15 जून से कॉलेजों में सीट चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के सफल परीक्षार्थी 18 जून के बाद कॉलेज चुन पाएंगे। देश भर में सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहला अलॉटमेंट 27 जून को करेगी। इसके पहले सीट की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून है।