राजस्व कर्मचारी की पुत्री सरस्वती सुमन की बड़ी बहन भी कर रही है मेडिकल की पढ़ाई
सहरसा : बेटी अब बेटों से किसी भी मामले में कम नहीं रह रही है। यह सच साबित कर दिखाया है सहरसा की एक बेटी सरस्वती सुमन ने। एमबीबीएस परीक्षा पास कर जिले सहित माता-पिता का नाम रौशन की है।
सहरसा जिले के नया बाजार निवासी राजस्व कर्मचारी रंजन कुमार रंजन की पुत्री सरस्वती सुमन ने पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस मेडिकल की परीक्षा पास कर माता-पिता के सपने को पूरा कर जिले का नाम रौशन की है।
ये भी पढ़ें :- फार्मासिस्ट की पुत्री सुरभि मिश्रा ने बड़ी बहन की राह पर चल NEET 2018 में लहराया परचम
पटना मेडिकल कालेज में एमबीबीएस पूरी होने पर परिवार में खुशियां छा गयी हैं। सरस्वती सुमन पिछले चार साल की कोर्स में फाइनल परीक्षा पास की। परीक्षा के लिए पटना पीएमसीएच में पढ़कर अपने आप को सुदृढ़ किया। सरस्वती सुमन की मानें तो कड़ी मेहनत व सच्ची लगन से अगर पढ़ाई में मन लगा कर मेहनत की जाय तो सफलता मिलती है।
उन्होंने कही कि आज बहुत बदलाव बेटी और बेटे के फर्क में हुआ है लेकिन अभी भी इसमें कमी है।
सरस्वती सुमन के माता पिता का सपना था कि उनकी बेटी डॉक्टर बनें, और उसने उनके सपनों को पूरा कर दिया ।वर्ष 2014 -2019 बैच की एक मात्र सहरसा से सरस्वती सुमन है जिन्होंने सहरसा का नाम रोशन किया। पिता रंजन कुमार रंजन राजस्व कर्मचारी है। बड़ी बहन भी जयपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।सरस्वती सुमन का कहना है कि मम्मी और पापा के सपने को पूरा करने के लिए डॉक्टर बनने की ठानी थी।
सरस्वती सुमन की सफलता पर मनीष कुमार, राखी रानी, निधि प्रिया, आलोक कुमार,संदीप कुमार, संजय कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार,समेत अन्य ने खुशी व्यक्त किया।