शांतिकुंज हरिद्वार, गायत्री शक्तिपीठ सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर के संयुक्त तत्वावधान हो रहा यज्ञ
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के हिन्दूपुर में चारों ओर भक्तिमय हो गया है माहौल
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिमरी पंचायत अन्तर्गत हिन्दूपुर गांव में शांतिकुंज हरिद्वार व गायत्री शक्तिपीठ सहरसा व सिमरी बख्तियारपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय 108 कुंडली गायत्री महायज्ञ भक्तिमय माहौल में चल रहा है।
यज्ञ के दुसरे दिन भर कार्यक्रमों का दौर जारी रहा। यज्ञ को लेकर आसपास के गांवों में माहौल भक्तिमय हो गया है। गायत्री मंत्र की जयघोष से हिन्दुपुर गांव के अलावा निकटतम गांवों से आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है । पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के आदर्शों पर चलने को लेकर श्रद्धालु संकल्प ले रहे हैं।यज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रवचन कर्ता पो. सचिदानंद तिवारी व अन्य ने कहा कि आचार्य श्री राम शर्मा आचार्य ने सुव्यवस्थित निर्माण साधना, स्वध्याय, संयम, सेवा और परिवार निर्माण के लिए पांच सूत्र दिए। इस सूत्र से मनुष्य में शिष्टाचार, मितव्यता, श्रमशीलता, सहनशीलता आदि गुण आते हैं।
यज्ञ स्थल पर 108 हवन कुंड बनाया गया है। इस कुंड में श्रद्धालुओं पहुंच आहूति दे रहे हैं। लगभग 4 हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ गायत्री महामंत्र जाप के साथ यज्ञ हवन किया। इस चार दिवसीय महायज्ञ के शुभारंभ पर 1008 मंगल कलश यात्रा निकाली गई थी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार,गायत्री परिवार सहरसा,सिमरी बख्तियारपुर के द्वारा सिमरी पंचायत के हिन्दुपुर गांव के गायत्री मंदिर के समीप 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है।
यह महायज्ञ 1 मार्च से 4 मार्च तक चलेगी। शुभारंभ के समय शुक्रवार को कलश यात्रा में 1008 महिलाओं – बालिकाओं ने उत्साह से भाग लिया। शांति कुंज हरिद्वार के टोली द्वारा प्रति दिन शाम 4 से 8 बजे यात्री तक संगीत मय प्रवचन, 2 से 4 मार्च तक सुवह 8 बजे से 12 बजे दिन तक हवन यज्ञ एवं शाम में संगीत प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर शांति कुंज हरिद्वार के टोली नायक सचिदानंद तिवारी,सहायक योगेश पटेल,गायक गौरी शंकर गौड़,नाल वादक दिलवर यादव,स्थानीय योगेन्द्र यादव, सुनील यादव, दिनेश यादव, डॉ.अर्जून यादव,अभय भगत,फेकन यादव,पप्पु,सोनू,अमित, विजेन्द्र,अमित, मुन्नी देवी,गिरजा देवी,वीणा देवी,पूनम, मुक्तामणि,संगीता,चंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
बहुरेंगे महखड़ उपस्वास्थ्य केन्द्र के दिन, 1 करोड़ 65 लाख से होगा निर्माण