• प्रेमी व पत्नी हुआ गिरफ्तार, दस वर्षीय पुत्र बने पिता के हत्या का चश्मदीद गवाह

दरकता पति-पत्नी का संबंध, एक माह में दुसरी घटना आई सामने

सिमरी बख्तियारपुर से ब्रजेश भारती के साथ भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट : समाज में माता-पिता के बाद सबसे भरोसे का रिस्ता पति -पत्नी का माना जाता है और रहेगा लेकिन कुछ समय से इन रिस्तों में भी भरोसा खत्म होते नजर आ रहा है।

मामले की छानबीन करती डीएसपी व अन्य पुलिस बल

इसी माह के 19 मार्च को सहरसा में डॉक्टर किशोर कुमार भास्कर की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर कर पति पत्नी के रिस्ते को कलंकित करने का काम किया था।

देखें वीडियो :-

उस घटना के मात्र अभी 11 दिन भी नहीं गुजरा की एक और हत्या की वारदात सामने आई है इस हत्या में भी पत्नी शामिल हैं डाक्टर की हत्या में तो पत्नी षड्यंत्र रची थी लेकिन इस हत्या में वह खुद शामिल ही नहीं हुई बल्कि अपने आंखों के सामने हत्या होते खड़ी थी।‌

प्रेमी सह हत्यारोपी मो सफीक

जी हां हम बात कह रहे हैं सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी ओपी अन्तर्गत कुसमीही गांव में शुक्रवार रात हुई एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या की। इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने चंद घंटों में कर हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी ने शनिवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए तफ्तीश से जानकारी दी। बतौर डीएसपी मृतक मो तसीर आलम की पत्नी शाहजहां खातून का करीब छः वर्षों से प्रेम संबंध पड़ोस के ही एक युवक सफीक आलम से चल रहा था।

गिरफ्तार हत्यारोपी पत्नी शाहजहां खातून

हालांकि पति तसीर को इस प्रेम संबंध की जानकारी परिवार के अन्य लोग एवं आसपास से मिल रही थी लेकिन वह इस बात को मानने से इंकार करता था वह कहता था जब तक अपनी आंखों से गलत नहीं देखेंगे तो हमें अपनी पत्नी पर पुरा भरोसा है।

ये भी पढ़ें : सहरसा-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र में एक बालक की गला रेत हत्या

चुंकि मो तसीर कानपुर में रहकर भवन निर्माण का ठीकेदार था तो वह अक्सर वाहर ही रहता था जिसका लाभ हमेशा इस प्रेमी जोड़े को हो रहा था। इस बीच ऐसा कहा जाता है कि दो बच्चे भी हुए जो उसके प्रेमी का ही बताया जाता है।

हत्याकांड का चश्मदीद मृतक का पुत्र

मो तसीर दो माह से गांव में ही था एक दिन पत्नी को अपने प्रेमी से बात करते एवं एक दिन रंगेहाथ पकड़ भी लिया था इसी दिन से दोनों के बीच टेंशन काफी बढ़ गया था। चुंकि जिस पत्नी पर अपने से ज्यादा भरोसा किया था वह ही धोखेबाज निकली थी।

ये भी पढ़ें : सहरसा में देर रात बैखौफ बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली

वहीं इस घटना के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने पति मो तसीर की हत्या करने की योजना बना डाली। योजना मुताबिक सबसे पहले पत्नी ने पति के खाने में नींद की गोली मिला दी। जैसे ही वह खाना खाने के बाद क्रिकेट मैच मोबाइल पर देखने लगा पत्नी ने नींद आने का बहाना बना सो गई।

घटनास्थल रूम की जांच करती पुलिस

मो तसीर मैच देखते देखते गहरी नींद में सो गया। योजना मुताबिक जैसे ही पत्नी ने रूम का बल्ब बंद किया पड़ोस में ही रहने वाला प्रेमी सफीक आलम छुरा लेकर पहुंच गहरी नींद में सोये तसीर पर तबातोड़ बार करने लगा इसमें साथ उसकी पत्नी/ प्रेमिका शाहजहां खातून भी दे रही थी।

ये भी पढ़ें : सहरसा में बैखौफ हथियार बंद बदमाशों ने डॉक्टर की गोली मार कर दी हत्या

छुरा से तबतक प्रहार किया गया जबतक की तसीर की मौत ना हो गई। इसी बीच उसी घर में सो रहे तसीर का दस वर्षीय पुत्र शाहनवाज इन सब घटनाओं को अपने आंखों से देख रहा था। वह मां के साथ अन्य दो लोगों को पहचान गया। लेकिन डर से वह सोने का नाटक कर बैड पर पड़ा रहा।

मो तसीर आलम,फाइल फोटो

जब तसीर मर गया तो पत्नी ने हो हल्ला करने लगा तब जाकर परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह तो मर चुका था लिहाजा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन,फुफेरा देवर के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

डीएसपी ने बताई कि शाहज़हां खातून व प्रेम सफीक आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं हत्या में शामिल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है जल्द पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लेंगी।

यहां बताते चलें कि शनिवार सुबह हत्या के बाद जिस प्रकार पत्नी का बयान व रोने धोने का नाटक किया जा रहा था उससे एक जड़ा भी शक उस पर किसी को नहीं हो रहा था अगर पुत्र हत्या का चश्मदीद नहीं होता और प्रेम संबंध का खुलासा नहीं होता तो यह हत्याकांड एक पहेली बन कर रह जाती।