कोशी दियारा के बुथों पर होगी धुड़सवार दस्ता सहित पारा मिलिट्री फोर्स : एसपी
तीन किमी पैदल मार्च कर डीएम एसपी ने किया मतदाताओं को जागरूक
कोशी दियारा से लौटकर संपादक की कलम से : अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड अन्तर्गत कोशी दियारा क्षेत्र में मंगलवार को जिलाधिकारी शैलजा शर्मा, एसपी राकेश कुमार, डीडीसी राजेश कुमार एव एसडीओ वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। लगभग तीन किलोमीटर सभी लोग पैदल मार्च निकाल लोगों को जागरूक किया गया।
इस पैदल मार्च में कोसी दियारा के दर्जनों स्कूल के सेकड़ो बच्चे ने भाग लिया। मध्य विद्यालय बेलाही से निकली मतदाता जागरूकता रैली मध्य विद्यालय चिरैया पहुची। धूल भरे सड़क पर पैदल यात्रा करते हुए चिड़ैया ओपी शिविर स्थित स्कूल पहुंच कार्यक्रम में शामिल हुई।
देखें वीडियो :-
मध्य विद्यालय चिरैया में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने कहा कि आपलोग 23 अप्रैल को सबेरे सबसे पहले मतदान केंद्र पर वोट देने जाए एव अपने साथ परिजन को ले जाये। निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव को महापर्व घोषित किया है। सभी लोगो को इस महापर्व में हिस्सा लेना है।
ये भी पढ़ें :- सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ के तबादले को लेकर चुनाव आयोग को भेजा पत्र
जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग विकलांग को मतदान केंद्र तक पहुचायेगा वैसे लोगो को जिला प्रशासन प्रसस्ति पत्र देगा। मतदान केंद्र पर मतदाता के लिये सभी सुबिधा होगा। शौचालय, पीने का पानी, बैठने का जगह एव रेम्प की व्यवस्था होगा। सभी लोगो को मतदान में हिस्सा लेना है।
सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था – एसपी राकेश कुमार ने कहा कि कोसी दियारा के सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था होगा। सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलेट्री फोर्स का व्यवस्था होगा। नदी में नियमित पेट्रोलिंग होगा। दुरूह इलाके के मतदान केंद्र जहा गाड़ी जाने का रास्ता नही है वहा घोड़सवार दस्ता को तैनात किया जाएगा।
इनके अलावे मतदाता को भयमुक्त मतदान के लिए सारी व्यवस्था किया जा रहा है। एसपी ने लोगो से आग्रह किया कि 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान में भाग ले। संवेदनशील एव अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का पहचान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- D.M, DDC ईवीएम-वीवी पैट प्रशिक्षण सह मतदाता जागरूकता शिविर में की सिरकत
लोगो को दिया गया वीवी पेड मशीन की जानकारी – इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वीवी पेट मशीन लगाया जा रहा है। डीडीसी राजेश कुमार ने उपस्थित मतदाता से मॉक पोलिंग कराकर वीवी पेड मशीन के बारे में बताया। डीडीसी ने कहा कि आप वोट गिराने के बाद इस मशीन में ये देख सकेंगे कि हमने किस उम्मीदवार को वोट दिया है। उपस्थित सभी लोगो से आग्रह किया कि मतदान केंद्र में अवश्य भाग ले।
इस मतदाता जागरूकता अभियान में एसडीओ वीरेंद्र कुमार, सलखुआ बीडीओ प्रेम कुमार यादव, थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान, शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम, रोहित चोधरी, हीरा भगत, देवेंद्र कुमार यादव, अशोक कुमार सिंह, नरेश पासवान, मिथलेश पासवान, दीपक वर्मा सहित सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।