खगड़िया सांसद के अथक प्रयास से स्वास्थ्य विभाग ने दिया नवनिर्माण की स्वीकृति
महखड़ मुखिया ने कहा सांसद ने बहुप्रतीक्षित काम को करवा जनता हीत का किए काम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के महखड़ पंचायत के वार्ड नं सात स्थित वर्षों से मृत प्राय हो चुके अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र के दिन अब बहुरेंगे। इसके निर्माण हेतू स्वास्थ्य विभाग ने करीब एक करोड़ 65 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दिया है। राशि भी आवंटित कर दी गई है।
उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए खगड़िया सांसद सह केन्द्रीय हज कमेटी के चेयरमैन चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि वहां के मुखिया व आमजनों की हमेशा इस उपस्वास्थ्य केंद्र के संबंध में शिकायत रहती थी कि इस ओर ध्यान दिया जाए। जब भी उस क्षेत्र में जाते थे तो लोगों की मांग इस ओर रहती थी इसी को ध्यान में रखते हुए हमने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर इस ओर ध्यान आकृष्ट करने का काम किया।
भवन निर्माण को लेकर पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी से मुलाकात कर व्यक्तिगत तौर स्वास्थ्य भवन बनाने का अनुरोध किया था जिसको उन्होंने माना जिसका नतीजा है कि अब यह उपस्वास्थ्य केंद्र अपने आप में कुछ अलग होगा। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
इस उपस्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से महखड़ पंचायत सहित रायपुरा, सिटानाबाद उत्तरी एवं दक्षिणी सहरसा के कहरा प्रखंड के अमरपुर एवं सौर बाजार प्रखंड के कबैला के लाखों मरीजों को स्वास्थ्य के मामले में काफी सुविधा होगी।इन लोगों को अभी अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर ही एक मात्र सहारा है।
इस संबंध में महखड़ पंचायत के मुखिया शगुफ्ता परवीन ने कहीं कि इस स्वास्थ्य भवन के निर्माण के लिए हम सभी ग्रामीण के साथ 3 वर्षों से लगातार संघर्ष रख रही थी जब भी जहां भी इसके लिए गुहार लगाने की बात हुई लगाई गई जिसका परिणाम सबके सामने है।
भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने की खुशखबरी गांव में मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मो. फिरोज आलम, अबू ओसामा, मो. फिरोज, प्रसून सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, राकेश सिंह आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए सांसद को बधाई दी है।