डीएम, डीडीसी,एसडीओ, बीडीओ सहित अन्य ने शिविर में सिरकत कर जनप्रतिनिधियों को किया जागरूक

मास्टर ट्रेनर के उपस्थिति में मॉक पोल कर दी गई मतदान की जानकारी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) @BrajeshBharti.

अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से जानकारी दी गई।साथ ही आम मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। 
मतदाता जागरूक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समेत आम जनता को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएम शैलजा शर्मा, डीडीसी राजेश कुमार, एसडीओ विरेन्द्र कुमार बीडीओ मनोज कुमार, प्रखंड प्रमुख सविता देवी के उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर ने वोटिंग प्रक्रिया के सम्बंध में जगरूक कर ईवीएम,वीवीपेट मशीन, सीयू व बीयू का जानकारी दी गई।
डीएम ने बताया गया कि मतदान के दौरान मतदाताओं की सभी शंकाओं के समाधान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा वीवीपैट नामक एक नई यूनिट को ईवीएम मशीन के साथ जोड़ा गया है। मतदान के दौरान मतदाता द्वारा डाले गए वोट की एक पर्ची 7 सेकंड के लिए मतदाता को वीवीपैट मशीन स्क्रीन में दिखाई देगी। इसमें मतदाता का क्रमांक, उसका नाम एवं चुनाव चिन्ह दिखाई देगा, जिससे मतदाता उस पर्ची को देखकर अपने मतदान से संतुष्ट हो सकेगा, कि उसके द्वारा दिया गया मत उनके द्वारा दिये गए प्रत्याशी के पक्ष में ही गया है।
इस दौरान  बीडीओ ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान पंचायत स्तर पर चलता रहेगा।जिसमें कर्मचारियों एवं आम मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। पंचायतों में भी मास्टर ट्रेनरों द्वारा जागरूक कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस मौके पर महखड़ मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम, अरविंद सिंह कुशवाहा, सिमरी किशोरी प्रसाद केशरी, रायपुरा राजकुमार चौधरी, राहुल सिंह, नारायण गुप्ता, सुमन सिंह, रधुनंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए।