बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग ले सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना की ली जानकारी 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को नगर पंचायत की ओर से भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय एवं नगर विकास आवास विभाग पटना के निर्देशानुसार सहकारिता मंच में लिए गए निर्णय के आलोक में शहरी समृध्दि उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर अध्यक्ष रौशन आरा, उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद, बीडीओ मनोज कुमार यादव, मुजाहीर आलम सहित अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर की गई। 
इससे पूर्व जम्मू के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही इस हमले को सभी ने एक स्वर में निंदा करते हुए कायराना हरकत करार दिया।
नगर पंचायत क्षेत्र में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है जिसमे एक ही जगह केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं से आच्छानदित करने की कवायद की गई है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष रौशन आरा  ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं आमजनों तक कैसे पहुँचे इसके लिये केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ -साथ नगर पंचायत भी गंभीर है इसी कड़ी में आज शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 
नगर पंचायत द्वारा चलाये जा रही सभी योजनाओं पर पहला अधिकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का है वहीं नगर मिशन प्रबंधक राजीव कुमार के द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि आप सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। सरकार की यह मंशा है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम लोगों तक पहुंचे। 
नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि आप लोगों को खासकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं फुटपाथी दुकानदारों के हित में जो भी कार्य होगा उसे क्रियान्वयन कर लाभ पहुचाने के लिए नगर पंचायत कटिबद्व है। नगर वासी योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने कहा कि स्वयं सहायता नगर परिषद अंतर्गत लगभग एक हजार परिवार स्वयं सहायता समूह या फुटपाथी दुकानदारों के रूप में जुड़े हुए है उन सभी परिवारों के साथ-साथ और जो भी  बचे हुए है उनको जोड़ते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं से आपको आच्छानदित  करने के साथ -साथ ,आपके जीविकोपार्जन में बढ़ावा देना ,आपके स्वस्थ्य का भी  ख्याल रखना हमारी हमारी जिम्मेवारी है हम उसी जिम्मेवारी को पूरा करने के उद्देश्य से आज का इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। गया है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए -50 खातों सबके लिए आवास योजना में 650 लाभुकों रिवॉल्विंग फण्ड में 23 समूहों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की जानकारी दी गई एवं आवेदन लिया गया।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष रौशन आरा, उपाध्यक्ष विकास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर मिशन प्रबंधक राजीव कुमार,अध्यक्ष प्रतिनधि मोजहिर आलम, कम्युनिटी आर्गेनाइजर ब्रजेश मिश्रा, वार्ड पार्षद उत्तम यादव, गणेश मिस्त्री, नरेश कुमार निराला सहित सभी वार्ड पार्षद ,कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे । कार्यक्रम का समापन भारत माता की जयघोष के साथ किया गया।