सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पहाडपुर निवासी चाँद मंजर इमाम को बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नतुल्लाह रहमानी ने प्रदेश संयोजक मनोनीत किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने इस संबंध में दिए गए मनोनयन पर में कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति आपकी लगा और आपके कार्य कुशलता को देखते हुए आपको इस पद पर मनोनीत किया गया है। आप से उम्मीद है कि आप पार्टी को मजबूती देंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करेंगे।
मनोनयन पर नवमनोनीत प्रदेश संयोजक चांद मंजर इमाम ने कहा कि पार्टी ने जो महत्वपूर्ण पद मुझे देने का काम किया है मैं सहनशीलता, संघर्षशीलता व लगन से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करने काम करूंगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्म व मज़हब के लोगों को एक साथ लेकर चलती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन की सरकार बनेगी देश के लाखों युवाओं, महिलाओं, अकलियतो को रोजगार मिलेगा। श्री चाँद मंजर इमाम ने कहा कि आज समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति हो रही है।
प्रदेश संयोजक चाँद मंजर इमाम को बधाई देने वालों में सहरसा जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष महबूब आलम, सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष सोहेल खान, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मो सलाहउददीन पप्पू मार्शल, रंजित यादव, मो नाजिम अनवर, पूर्व मुखिया मो खुर्शीद आलम, सचिन सवर्णकार, राकेश गुप्ता, किशोर यादव, शादाब आलम, मुख्तार आलम, मदन सिंह, अबु राफे, अब्दुल बासित, हम्माद आलम,ललन पासवान, बिरंची शर्मा, चंदन शर्मा, राजीव केसरी सहित कांग्रेस कमेटी के नेताओं व कार्यकर्ता शामिल है।