प्रखंड परिसर स्थित बीईओ कार्यालय के समीप गाड़ी खड़ी कर चला गया था आफिस


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समीप गुरूवार की दोपहर बैंक से करीब 49 हजार रुपये की राशि की निकासी कर अपने घर जा रहे सीएसपी संचालक के बाइक की डिक्की की ताला तोड़ दिनदहाड़े उचक्कों ने 49 हजार रूपए उड़ा ले गये।

वहीं पीड़ित सीएसपी संचालक अशरफचक गांव निवासी नवल किशोर साह के पुत्र कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि गुरूवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे के करीब स्टेशन चौक के स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 49 हजार रुपये की निकासी किया जिसमें बैंक ने 500 और 100 के नोट दिए। जिसे एक गमछे में लपेट कर अपने बाइक गाड़ी नंबर बीआर 19 एफ 8938 के डिक्की में रख दिया और वहां से अपने घर की लिए चला। 

इस दौरान बीआरसी कार्यालय के समीप अपनी बाइक को खड़ी कर बीआरसी के पीछे चला गया। इसके बाद वहां से बाइक लेकर प्रखंड परिसर स्थित शिक्षा कार्यालय गया। जहां पर बाइक लगाने के बाद डिक्की पर नजर पड़ी तो देखा डिक्की का ताला खुला था और उसमें रखा सभी रूपए गायब थे। उसने बताया कि बीआरसी कार्यालय के समीप ही उचक्कों द्वारा मेरी बाइक की डिक्की तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। 

थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी ।