सुन्दर व स्वच्छ नगर पंचायत बनाने में नप वासियों का सहयोग जरूरी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) @Brajesh_Bharti

स्वच्छता भारत मिशन के अंतर्गत सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में नगर प्रशासन की ओर से कचरा प्रबंधन के लिए लिए हर घर डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। 
इसी क्रम में वार्ड नं चार में डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रत्येक घर से निकलने वाले कचरा निस्तारण के लिए हरा एवं नीला कलर के दो डस्टबिन दिए जा रहे हैं। 

रविवार को नगर पंचायत अध्यक्षा रौशन आरा एवं नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से कूड़ादान वितरित कर अभियान को तेज कर दिया है । 

इस मौके पर नप अध्यक्षा ने बताई कि इस वार्ड के साथ सभी 15 वार्डों में सभी परिवारों को डस्टबिन बांटा जाएगा। इसके लिए नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों में में अलग-अलग कैंप लगाकर नगर वासियों को डस्टबिन दिए जाऐगें। 
वही नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद ने बताया कि एक परिवार में दो-दो डस्टबिन दिया जा रहा है। इसमें सूखा कूड़ा के लिए नीला एवं गिला के लिए हरा डस्टबिन दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि दुकानदार हों अथवा गृहस्थी वाले कोई परिवार, साफ-सफाई के लिए हर किसी को संवेदनशील होना चाहिए। अगर साफ सफाई रहेगी तो सुन्दर सिमरी बख्तियारपुर का निर्माण होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुजाहिद आलम वार्ड पार्षद योगेन्द्र अमीन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार, हसनैन मोहसीन, सोनु, ब्रजेश कुमार आदि सहित अन्य वार्ड की महिलाएं ने भी भाग ली।