दोनों पक्षों की ओर से बख्तियापुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


बख्तियापुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई पुरानी जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित कई लोग जख्मी हो गए।

दोनो पक्षों के ज़ख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक पक्ष के जख्मी को बेहतर ईलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया है। 


इस संबंध में बख्तियापुर थाना में लिखित आवेदन देकर दोनों पक्षों ने न्याय की गुहार लगाई है। एक पक्ष के सूचक गुरूदयाल प्रसाद यादव की पत्नी कागो देवी ने कहा कि शुक्रवार सुबह वह अपने दरवाजे पर बैठी थी कि पड़ोसी सचितानंद यादव उर्फ गुड्डू, सतीश कुमार, पप्पू कुमार, सुरेन्द्र यादव, पूनम देवी, सूर्य नारायण यादव एवं नवीन कुमार एकाएक हथियार एवं लाठी डंडों से लैश पहुंच पहले गाली गलौज किया फिर मारपीट कर सोने का चैन, नगदी 45 हजार कागो देवी एवं दुर्गेश को जख्मी कर दिया।

वही दुसरे पक्ष की ओर से भी लिखित आवेदन देकर पहले पक्ष पर मारपीट कर दो लोगों को जख्मी करने की बात कही गई है। 

इस घटना का मुख्य वजह पुरानी जमीनी विवाद बताया गया है। वही इस संबंध में बख्तियापुर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पुरे मामले की छानबीन कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।