पहले रोमांचक मुकाबले में पिपरा लतीफ की टीम ने खजुराहा की टीम को रौंदा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय के मैदान पर बुधवार से शुरू हुई शिक्षाविद् स्वर्गीय विद्यापति झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हो गया।
पहले मुकाबले में पिपरा लतीफ की टीम ने खजुराहा की टीम को बड़े अंतर से हरा टुनामेंट में शानदार आगाज किया।
इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी, बख्तियारपुर इंस्पेक्टर राजमणि, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, नप कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से सीता काटकर किया।
इस अवसर पर डीएसपी ने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कही की अनुमंडल में क्रिकेट के क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। बशर्ते यहां के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है। आज का युवा वर्ग खेलना चाहता है। आवश्यकता है, युवाओं को सही दिशा दिखाने की। सिमरी बख्तियारपुर के युवा भी क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम फहरा कर अपने गांव एवं समाज का नाम देश दुनिया में रोशन कर सकता है।
टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व डीएसपी ने खजुराहा सहरसा की टीम के कप्तान मोहम्मद नजीर एवं पिपड़ा लतीफ खगड़ियां की टीम के कप्तान मोहम्मद हसन के बीच में टॉस उछाला। जिसमें खोजराहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
बल्लेबाजी करते हुए खोजराहा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 185 रनों पर सिमट गए। वही जवाब में खगड़िया की टीम ने गौरव राज के 7 सिक्सर एवं 5 चौके के बदौलत 3 विकेट खोकर अपनी शानदार जीत दर्ज की।
अंपायर मोहम्मद अशफाक एवं जाकिर, स्कोरर अमन कुमार एवं कॉमेंटेरर के डेयरिग मोनू एवं पंकज भगत ने दायित्व का निर्वहन किया। मैन ऑफ द मैच पिपरा लतीफ के कप्तान मोहम्मद हसन घोषित किए गए।
इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विकी, वार्ड पार्षद चंद्रमणि, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरुण गुप्ता, भाजपा नेता संजीव भगत, शिक्षाविद डॉ जाकिर हुसैन, फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के जिला संयोजक बरकत अली, राजद नेता अभय कुमार, मिथिलेश विजय, बिपिन भगत आदि भी उपस्थित थे।
वहीं आयोजक स्पोर्ट्स सोसायटी के मुदस्सीर आलम, हसनैन चंदन, गुलशन, बॉर्बी, जितेंद्र, हिमांशु राज, रंजीत, जावेद, ओसामा, अमित, मशकूर, वकील आदि ने सक्रिय भूमिका निभाए।