कस्टमर केयर को फोन लगा-लगा भरा बुरा कह माथा पीट रहा है शिकार युवक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अगर आपको भी किसी कम्पनी के लकी कस्टर होने की खुश खबरी दे उंची किमत का समान सस्ते दामों में देने की बात फोन कर दी जा रही है तो हो जाए सावधान ! कही आप इस युवक की तरह सिर पकड़ रह रह कर अपने आप को कोसने के अलावे कुछ नहीं कर सकते हैं।
वही अगर ऑनलाइन शॉपिंग का शौक है तो जरा अलर्ट हो जाइए। पसंदीदा सामान ऑर्डर करके घर पर मंगाने पर पार्सल रिसीव करते वक्त डिलीवरीमैन के सामने खोलकर जरूर चेक कर लें। कहीं ऐसा न हो कि आप पेमेंट भी कर दें और पार्सल के अंदर वह सामान ही न निकले।
इन दिनों सिमरी बख़्तियारपुर के कई लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग में अच्छी-खासी चपत लगा चुकी ठग कम्पनीयों ने। ठगे जाने के बाद उपभोक्ता कंपनी को फोन करते है। कुछ बार कंपनी रिस्पांस करती है, तो कई बार उपभोक्ता फोन लगाकर – लगाकर परेशान हो जाते है।
ताजा मामला सिमरी बख़्तियारपुर नगर पंचायत अंतर्गत स्टेशन रोड निवासी आशुतोष कुमार को बीते 26 नवंबर को एक फोन कॉल आया जिसमे उन्हें लकी कस्टमर बताते हुए 11 हजार का मोबाइल मात्र चार हजार में उपप्लब्ध कराने की बात कही। प्रलोभन में आकर आशुतोष ने ऑर्डर बुक करा दिया।
वही जब मंगलवार दोपहर कुरियर आया तो चार हजार रूपए पेड कर आशुतोष ने जैसे ही डिब्बा खोला तो वह भौंचक रह गए। बेहतरीन सेप में पेकिंग की गई डब्बे में से एक मोबाइल चार्जर बैंक निकला। जब उसे खोला तो अंदर का दृश्य आप खुद तस्वीर में देख सकते हैं। एक छोटा मोबाइल का बैट्री लगा पावर बैंक वह भी खराब स्थिति में मिला। कम्पनी के कस्टर केयर नंबर पर फोन करके करके बेचारा युवक परेशान हैं।