? एक कार्बाइन, दो देशी पिस्तौल, 22 जिंदा कारतूस सहित तीन बाइक व मोबाइल सहित लूट का समान बरामद


? पूर्व से गिरफ्तार बदमाश रौशन यादव, विकास यादव के बाद संतोष व कन्हैया की बख्तियापुर से हुई गिरफ्तारी


# चार जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन हुआ था ये बदमाश


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ✍? @Brajesh Bharti. 

सहरसा पुलिस ने तीन दिनों के अन्दर लगातार छापेमारी कर एक के बाद एक बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। 


सौरबाजार, सोनवर्षाराज एवं बख्तियापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार शातिर बदमाश रौशन यादव, विकास यादव, संतोष यादव एवं कन्हैया यादव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

इन गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक कार्बाइन, दो देशी पिस्तौल, 22 जिंदा कारतूस एक खोखा, सहित तीन बाइक व मोबाइल सहित लूट का समान बरामद किया है। 


बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी ने बख्तियापुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुरे आपरेशन का खुलासा करते हुए सभी बदमाशों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताया कि सौरबाजर थाना क्षेत्र के मधेपुरा कांप टोला निवासी गुलटेन के पुत्र कुख्यात बदमाश विकास यादव जो सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लदारी गांव के समीप सोमवार को लूट की बारदात को अंजाम देने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ा था के निशानदेही पर मंगलवार को सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के प्रिंस पेट्रोल पंप के समीप सौरबाजार थाना क्षेत्र के खैरा मधुरा गांव निवासी गजेन्द्र यादव के पुत्र बदमाश रौशन कुमार को एक देशी कट्टा पांच जिंदा कारतूस एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके संबंध में बताया जा रहा है कि बड़ी घटना को अंजाम देने या फिर बड़े हथियार की डील के फिराक में वह लगा हुआ था। 


इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों के निशानदेही पर बख्तियापुर थाना क्षेत्र के सैनीटोला निवासी चन्द्रदेव यादव के घर पर की गई छापेमारी में दो शातिर बदमाश बनमा ओपी क्षेत्र के मुन्दीचक निवासी संतोष यादव एवं पतरघट ओपी क्षेत्र के पीपरा निवासी कन्हैया यादव को गिरफ्तार किया गया। 

संतोष यादव के पास से एक कार्बाइन दस जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, मोबाइल एवं बसनही से लूटी गई एक पल्सर बाइक बरामद किया गया वहीं कन्हैया यादव के पास से एक देशी कट्टा पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ। 


डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताया कि संतोष यादव बख्तियापुर थाना क्षेत्र के बगरौली ढ़ाला के समीप 22 नवम्बर को हुई लूट के दौरान एक बाईक सवार युवक को गोली मार मौत के घाट उतार देने के मामले में शामिल था।


वही पूर्णिया के बाल सुधार गृह में गोलीबारी कर फरार हो गए विकास यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। 


डीएसपी ने बताया कि इस छापेमारी में सोनवर्षा राज के नवपदस्थापित दरोगा सुमन कुमार, सौरबाजार के द्रवेश कुमार एवं बख्तियापुर थाना प्रभारी रणवीर कुमार,बसनही थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सहित अन्य पुलिस बस शामिल थे।