लगभग 35 लाख की लागत से सिटानाबाद पंचायत के गंगा प्रसाद टोला हो रहा है निर्माण
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अन्तर्गत सिटनाबाद पंचायत के गंगा प्रसाद टोला में लगभग 35 लाख की लागत से बनाए जा रहे विद्युत पावर स्टेशन में गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन कर छत ढलाई कार्य बंद करा दिया है।
कार्य बंद होने की जानकारी वहां मौजूद जेई अमित कुमार ने अपने वरीय इंजिनियर को दिया। करीब एक घंटे बाद कार्य स्थल पर पहुंचे एक्सक्यूटिव इंजिनियर अवध कुमार पहले ग्रामीणों को समझा बुझा मामला शांत कराना चाह लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक ना सुनी।
ग्रामीण पूर्व मुखिया इरफान खान, मतीन खान, सहजाद, हारून राशिद, मो राशिद, अली, पप्पू मार्शल, मसिर, चांद जोहर, मो हारून, मो खुर्शीद, मो अनवर खान, मो तनवीर, मो माहिर, मो साकिब हुसेन, मो अकबर खान, मो इमरान खान सहित कई दर्जन ग्रामीण का कहना था कि आज तक हमलोग एमपी बिरला पीएससी सीमेंट नही देखा है। ये घटिया एव लोकल सीमेंट है। अभी ही जितना काम हुआ है उसका गुणवत्ता देखने से ही घटिया लग रहा है।
आज जब इसी सिमेन्ट से छत ढलाई भी शुरू कर दिया तो हमलोगो के सब्र का बांध टुट गया। ग्रामीणों का कहना है कि छत में कम छड़ दिया जा रहा है।
यहां काम इतना घटिया किया जा रहा है कि पीलर का कोर सहित कही भी लकड़ी की ठोकर से टुट जाता है। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक सिमेन्ट बदलकर कर छड़ की मात्रा बढ़ाया नही जाएगा यह निर्माण नहीं होने देंगे।
वही इस मौके पर पहुंचे इंजिनियर से पुछे जाने पर बताया कि सभी कार्य मानक के अनुरूप किया जा रहा है चुंकि इसी सिमेन्ट का जिक्र प्राकक्लन में है इसलिए इस सिमेन्ट का प्रयोग किया जा रहा। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर से सिमेन्ट बदले का प्रयास करेंगी चुंकि ग्रामीणों इसका विरोध कर रहे हैं।