हाई स्कूल मैदान में विहिप व बजरंग दल का विराट हिन्दू समागम सह धर्म सभा आयोजित


विभिन्न मांगों से राम भक्तों का जुलूस निकल हाई स्कूल मैदान में पहुंचा


मुख्यालय डीएसपी के अलावे 9 थानाध्यक्ष/ओपीध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस लगाया गया


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

अयोध्या में ही राम मंदिर बनेगा हमें किसी दल या पार्टी के सहयोग की आवश्यकता नहीं है। राम मंदिर जनभावनाओं की मांग है। काशी के प्रयाग में होने वाले धर्म संसद में मंदिर निर्माण की तिथि घोषित की जाएगी। 

उक्त बातें रविवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित एक दिवसीय विराट हिन्दू समागम सह धर्म सभा को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर भारत के गो रक्षा प्रमुख त्रिलोकीनाथ बागी ने कही। 

उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश रंजन गोगोई के द्वारा मात्र तीन मिनट में राम मंदिर मुद्दे पर चल रहे सुनवाई को खत्म यह कहते हुए कर दी कि यह हमारे प्राथमिकता सुची में नहीं है यह बड़े दुख की बात है।  

उन्होंने कहा कि अगामी 31 दिसंबर एवं एक फरवरी को काशी के प्रयाग में होने वाले धर्म संसद में जुटने वाले साधू संतो के द्वारा तय समय सीमा में मंदिर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। 

इससे पूर्व इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवाओं एवं राम भक्तों की टोली पहाड़पुर से हो कर पुरानी बाजार होते हुए मुख्य बाजार से गुजरते हुए गाजे बाजे एवं डीजे के साथ हाई स्कूल मैदान पर पहुंचे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ विहिप के गो रक्षा प्रमुख त्रिलोकीनाथ बागी सहित उपाध्यक्ष उत्तर बिहार प्रांत के राधाकृष्ण त्यागी, कोशी क्षेत्र के विभागाध्यक्ष रणधीर सिन्हा, जिला संरक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष डा जितेन्द्र सिंह,नीलम भगत, नन्हें सिंह, आकाश, शारदा कांत,राजवीर सिंह,खगेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

वही भारत माता एवं देवी देवताओं के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम का भव्य शुरुआत की गई। वही कार्यक्रम में शामिल होने वाले महंत महेश्वर दास, महंथ रधुवीर दास, सत्य नारायण दास, उपेन्द्र दास, सिंहेश्वर दास,दशी दास एवं भदय दास को पाग माला एवं चादर से सम्मानित किया गया।

हर घर भगवा छाएगा राम राज्य फिर आएगा। जय श्री राम-जय श्री राम-जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहे हाई स्कूल मैदान सहित मुख्य बाजार की सड़कों पर हर तरह आमजनों के बीच कार्यक्रम की चर्चा होती रही। 

वही कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासनिक स्तर पर किया गया था। सहरसा मुख्यालय डीएसपी गणपति ठाकुर, सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अरविंद कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय, बज्र वाहन प्रभारी सुमन कुमार सहित सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बख्तियापुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार,सलखुआ तरूण कुमार तरूणेश, सोनवर्षाराज इजहार आलम, बसनही ओपीध्यक्ष कमलेश कुमार, बलवाहाट पंचलाल यादव, काशनगर राजेंद्र प्रसाद सिंह, बनना ईटहरी अनिल कुमार, अनि पवन पासवान,कनरिया ओपी धर्म वीर साथी सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। वही रेपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई थी। 

तीन बजे तक चले कार्यक्रम में आयोजक मंडल की ओर से जलेवी बांटने के क्रम में जलेवी खाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के सह संयोजक रौशन राज बादशाह, सुमन साण्डील, सुधांशु कुमार, राधवेन्द्र भगत, शास्त्री गुप्ता, पम्पल जी, रितेश वीर जयसवाल लगे रहे।