पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत कर इंसाफ की लगाई गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
दिन दहाड़े लाठी, डंडा से लैश दर्जनों की संख्या में लोग हो-हल्ला गाली-गलौज करते एक नदी पार कर नदी किनारे स्थित एक घर पर धावा बोल फिर मारपीट करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में नदी के पार काफी संख्या में लोग लाठी डंडों से लैश हो खड़े है फिर कुछ लोग नदी के पार ही रह जाते हैं और कुछ लोग नदी पार कर एक दरवाजे पर चढ़ गाली गलौज कर रहे हैं फिर मारपीट में घायल उस घर के लोगों को दिखाया जा रहा है। फिर सभी लोग वापस जा रहे हैं।
जब हमने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो यह वीडियो सहरसा जिले के पूर्व कोशी तटबंध के अन्दर कनरिया ओपी क्षेत्र के रामनगर गांव का पाया। हमने इस संबंध में जानकारी इकट्ठा की तो यह मामला एक जमीन विवाद का निकला जिसमें एक पक्ष के अनुसार निम्नवत है :-
रामनगर गांव में बीते गुरूवार को दिन-दहारे जमीन संबंधी मामले में एक व्यक्ति के घर गांव के ही दो दर्जन से अधिक दबंगो के द्वारा लाठी, डंडा व हथियार से लैस होकर हमला बोल कर गाली-ग्लोज करते मारपीट, छीनाझपटी करने सहित लाखो रूपए रंगदारी मांगने की बात कह पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित आवेदक व्यक्ति कनरिया ओपी क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी तपेश्वर पोद्दार ने कनरिया ओपी पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि बीते 9 नवम्बर गुरूवार को लगभग 11 बजे दिन में नदी पार से लाठी, डंडा, थ्रीनट से लैस होकर मेरे घर पर सुबोध चौधरी, आजाद चौधरी, राघो चौधरी, गौतम चौधरी, लक्ष्मी देवी, रंजू देवी, सुनिल चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, धर्मवीर चौधरी, अंकित चौधरी, शिव चौधरी, गोविंद चौधरी, धुप चौधरी, राजा चौधरी, प्रिंस चौधरी, गांधी चौधरी, अमन चौधरी, कमलेश्वरी चौधरी सहित 20-22 अज्ञात जिसे देखकर पहचान सकता हूं। सभी मिलकर आये मुझे गाली-ग्लोज करते हुए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते कहने लगा कि 3 लाख रूपया का रंगदारी दिये बिना खेत को कैसे जोत लिया। वहीं यह कहते हुए थ्रीनट सटा कर सभी ने घेर लिया। इसके बाद कुछ दबंगो ने कहा कि घर लूट लो। इस पर घर घूस कर मेरे परिवार के सदस्यो से बक्शा की चाभी की मांग किया तो देने से इंकार कर दिया। उसे धक्का देकर बक्शा निकाल लिया। जिसमें 70 से 80 हजार रूपए का जैवरात, आंगनबाड़ी का पंजी एवं कपड़ा वगैरह था। तथा दूसरा बक्शा भी ले लिया। जिसमें 60-70 रूपए का नकदी, कपड़ा एवं जैवरात वगैरह था। जिसका विरोध करने पर थ्रीनट कनपट्टी में सटा कर मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं सभी ने चुपचाप रहने की धमकी देते हुए कहा कि खोपड़ी उड़ा देंगें कहीं कुछ बोला तो। बचाव करने आये परिवार के सदस्यो साथ भी मारपीट करते मोबाइल वगैरह छीन लिया गया।
उपरोक्त मामले को लेकर जब हमने कनरिया ओपीध्यक्ष धर्मवीर साथी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कहीं कोई घटना की सूचना नहीं है। मामला जमीन संबंधी विवाद हो सकता है आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन किया जा रहा है।