ओटो व शव को पुलिस ने किया जप्त,चालक फरार, जख्मीयों का चल रहा इलाज


सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-

सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के श्यामपुर लखनी गांव के समीप एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित ऑटो पलटने से उसमे सवार एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया।

घटना बीते देर रात की है। मृतिका का नाम बुच्ची कुमारी बताया जाता है सभी नवहट्टा थाना क्षेत्र के मुरादपुर भरना गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है की मुरादपुर भरना गांव निवासी सत्यनारायण पासवान की पुत्री बुच्ची कुमारी अपनी बड़ी बहन, बहनोई सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ ऑटो से जलई ओपी क्षेत्र स्थित सुगरौल गांव अपनी बड़ी बहन के ससुराल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में श्यामपुर लखनी गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे सभी हादसे के शिकार हो गए।

घटना के बाद ऑटो चालक फरार बताया जाता है। वहीं घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और मृतका के शव को कब्जे में लेने से पूर्व सीमा विवाद में उलझा रहा जिससे लोगों का बढ़ता आक्रोश देख आनन फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।