यस राज बनें महिषी प्रखंड अध्यक्ष तो राकेश कुमार जिला सचिव,बरियाही वार्ड चार के अध्यक्ष बने दीपक
सहरसा से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट :-
जिले के सदर विधायक अरूण यादव के सहरसा स्थित आवास पर शनिवार कोसहरसा जिला फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी का संगठन विस्तार किया गया।
सहरसा से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट :-
जिले के सदर विधायक अरूण यादव के सहरसा स्थित आवास पर शनिवार कोसहरसा जिला फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी का संगठन विस्तार किया गया।
सदर विधायक अरुण यादव के उपस्थिति में आयोजित संगठन विस्तार कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के जिला संयोजक बरकत अली ने किया वहीं संचालन मो सरफराज आलम ने किया।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से महिषी प्रखंड अध्यक्ष पद पर यस राज को मनोनीत किया गया वहीं बरियाही वार्ड नं चार के अध्यक्ष पद पर दीपक कुमार तो जिलान सचिव के रूप में राकेश कुमार बनाए गए।
इस मौके पर विधायक अरुण यादव ने कहा कि आज युवाओं का दौर है हमारे नेता भी युवा हैं। अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में शामिल करना ही पार्टी का अभी लक्ष्य है। हमें तेजस्वी यादव को बिहार की गद्दी पर बिठाना है अभी से हम लोग इस मिशन में शामिल हो जाए।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता मो फैजूर रहमान, रामनारायण उर्फ रणवीर ठाकुर, अब्दुल मन्नान, हनीफ आलम, दीपक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।