एम्बुलेंस की सीट पर धूल व अनुपस्थित पाए गए कई कर्मी जमकर लगी फटकार


सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-


कोसी का पीएमसीएच कहलाने वाले सदर अस्पताल का रविवार के अहले सुबह सिविल सर्जन शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम आपातकालीन वार्ड का भ्रमण किया। उसके पश्चात उक्त वार्ड में अपने ड्यूटी से गायब कर्मी को ढूंढ़ना प्रारंभ किया।इस क्रम में उक्त वार्ड में तैनात दो नर्स के जगह पर मात्र एक को देख अचंभित रह गये।पहले तो मौजूद सह कर्मी ने बाथरूम जाने का बहाना बताया।जब आधे घंटे तक नहीं दिखा तो भड़क गये।आनन फानन में सहकर्मी द्वारा मोबाईल पर फोन जब किया तब वह करीब एक घंटे बाद पहुंची।


जिसे चेतावनी देकर अपनी कर्तव्य पर मौजूद रहने की बात कहा गया।इसी तरह दो अन्य कर्मी अनुपस्थित पाया गया।इसके बाद सदरअस्पताल परिसर में लगी एम्बूलेंस का निरीक्षण किया।इस क्रम में एम्बूलेंस के सीट पर जमा धूल देख व वाहन में लाकबुक नहीं रहने के कारण चालक को जमकर फटकार लगाई।उक्त निरीक्षण से सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया।