पहले गढ़ बरूआरी फिर आगे सुपौल तक किया जाएगा परिचालन विस्तार


सहरसा स्टेशन को ए श्रेणी रेलवे स्टेशन में लाने के लिए रेलवे कटिबद्ध


सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-


पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एल सी त्रिवेदी ने शनिवार को सहरसा रेलवे स्टेशन का दौरा कर विभिन्न कार्यों का जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एल.सी. त्रिवेदी आज सहरसा रेलवे जंक्शन पहुंचे। इस दौरान मधेपुरा जाप संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव भी उनके साथ मौजूद थे। रेल महाप्रबंधक ने बताया की लगभग तीन वर्षों के बाद बंद पड़े सहरसा – सुपौल रेल मार्ग पर जल्द रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी पहले गढ़ बरूआरी तक ट्रेन चलाया जाएगा उसके बाद सुपौल तक विस्तार कर दी जाएगी। 


उन्होंने कहा कि आज गढ़ बरुआरी स्टेशन तक ट्रायल स्पेशल ट्रेन चलाई गई जो सफल रहा यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा दिसंबर तक यात्री ट्रेन गढ़ बरूआरी तक नियमित शुरू कर दी जाएगी । जिसके बाद आगे इस रेल खंड में कई पुलों का भी निरीक्षण किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि सहरसा रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए कटिबद्ध है। जल्द इस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी। सहरसा को ए श्रेणी रेलवे स्टेशन में गिनती होने लगेगी। इस मौके पर आर के जैन साथ रहे।


वही जीएम के आगवन के लेकर पुरा रेल महकमा चुस्त दुरुस्त नजर आए। वही सांप सफाई के साथ हर छोटी से छोटी बातों पर नजर रखी गई। पुरा स्टेशन परिसर चकाचक देखने को मिला।ये नजारा अन्य दिनों से अलग था।

यहां बताते चलें की लगभग तीन वर्षो से सहरसा – सुपौल रेल मार्ग पड़ बड़ी रेल लाइन अमान परिवर्तन कार्य की वजह से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन ठप पड़ा हुआ है। ट्रायल के बाद आगे इस रेल मार्ग पर सुचारू रूप से परिचालन के लिए समय निर्धारित किया जाएगा। जिससे लोगों को रेल से आवागमन में सुविधा होगी।