सहरसा : भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
बुराई पर अच्छाई की जीत विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सहरसा के पूरब बाजार कॉलेज गेट स्थित पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थानीय एम. एल. टी. कॉलेज मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।
इसबार मुजफ्फरपुर से आए कारीगरों द्वारा 55 फिट का रावण, 50 फिट का मेघनाथ और 45 फिट का कुम्भकर्ण बनाया गया है। इसके अलावे रावण का लंका का भी निर्माण कराया गया है। कारीगरों द्वारा लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। आज शाम 8 बजे रावण दहन किया जाएगा। इस मौके पर भगवान राम और रावण की झांकी भी निकाली जाएगी, जिसे देखने हजारों की संख्यां में लोगों की भीड़ यहां जुटती है। वहीं भीड़ के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है।
वहीं पूजा समिति के कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रसासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय लोगों में विजयादशमी के दिन रावण दहन को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है।