रक्तदानी-महादानियों को पटना में किया गया सम्मानित


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


नव्याकृति सोशल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित बिहार रक्तदाता सम्मान समारोह 2018 में सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर रक्तदानी महादानी टीम को सम्मानित किया गया।

रक्तवीरों को मिले सम्मान से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। 


टीम को प्रति कुलपति कुसुम कुमारी ने मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया। टीम की तरफ से रक्तदानी महादानी टीम के संस्थापक विष्णु कुमार एवं सक्रिय रक्तवीर गोपाल शर्मा, अनिकेत उर्फ़ नितेश सिंह, सोनू कुमार, राजन कुमार ने सम्मान ग्रहण किया। संस्थापक विष्णु कुमार ने कहा कि जीवन के अंत में हम कुछ लेकर नहीं जाते। ऐसे में हम लोग समाज के लिए कुछ ऐसा करें कि जीवन उपरांत भी हमेशा लोगों के दिलों में याद बनकर रह सकें। ऐसा तभी संभव है जब आप किसी के लिए रक्तदान या अंगदान जैसी मुहिम से जुड़ते हैं। हम सबों के लिए इस मुहिम से जुड़कर जीवन उपरांत भी लोगों के दिलों में जीवित रहने का अच्छा अवसर है। उन्होंने युवाओं से रक्तदान और अंगदान जैसी मुहिम में शामिल होने की अपील की।

इस कार्यक्रम में बिहार भर के 31 संस्थाओं के साथ साथ रक्तदान, देहदान एवं विभिन्न सामाजिक कार्य करने वाले सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया गया। 


रक्तदानी महादानी टीम को सम्मान मिलने पर रक्तवीर साथी सुभाष चंद्रा, उदित कुमार यादव, शास्त्री सुमन,  कासिफ रज़ा, मो0 मोदस्सिर, सन्नी श्रीवास्तव, मो0 परवेज आलम, अनंत जायसवाल,  मनोज कुमार महतो, इमदादूर रहमान, विकास, समाजसेवी पिंटू शर्मा, रौशन पोद्दार, विजय कुमार, विवेकानंद भगत, महताब आरिफ, सरफराज आलम, डॉ रफत परवेज़, कामरान आलम, आदित्य आनंद, निर्दोष कुमार, सय्यद मन्नान अशरफ, शफी अहमद, संजय भगत, माजिद हसन, राहुल, गणेश, एस कुमार, मनोज यादव, बिपल्लव, मनोहर डाडाला, राजीव, अमन, मनीष, शुभम, अमरदीप, अमित सिन्हा, सोनू गुप्ता, प्रमोद सिंह, रवि कुमार, प्रीतम, ज्योति, रिद्धि, अदिति, महेंद्र प्रसाद, बिमलेश भारती आदि ने हर्ष व्यक्त किया । 

संस्थापक विष्णु कुमार (फाइल फोटो)

टीम के संस्थापक विष्णु कुमार ने इस सम्मान को सभी रक्तवीरों के नाम समर्पित किया। उन्होंने कहा अब रक्तदान के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है पहले लोग रक्तदान करने से कतराते थे लेकिन अब रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं जिसमें महिला एवं युवतियां भी शामिल है।