युवा राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान सह स्वागत समारोह में तेजस्वी के हाथों को मजबूत करने पर बल


जिला मुख्यालय के अलीनगर वार्ड नं. 22 में कार्यक्रम आयोजित 


सहरसा से सहयोगी संवाददाता रितेश हन्नी की रिपोर्ट :-


सुबे में अगले वर्ष चुनाव होना है सभी पार्टियां अभी से अपना अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए राजद ने भी जिला मुख्यालय में अपनी मजबूत पकड़ को बढ़ाने का शुरू कर दिया है।

जिले के नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नं 22 अलीनगर स्थित युवा राजद नेता जावेद अनवर के आवास पर राजद नेताओं का एक कार्यक्रम आयोजित की गई। युवा राजद नगर अध्यक्ष हन्नी चौधरी की अध्यक्षता एवं गुलन्याज टिंकू के मंच संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया। वहीं कई युवाओं को नई जिम्मेदारी दल में दी गई। 

इस मौके पर आयोजित स्वागत समारोह सह सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए पूर्व राजद जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी लोग संगठन में है वे अपने अपने वार्डो में जनसंपर्क अभियान चलाकर युवा नेता तेजस्वी यादव के पैगाम को पहुंचाने तथा युवाओं का एक सशक्त टीम तैयार करें। 


उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं को मुबारकबाद देते हुए युवा संगठन को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज युवा के हाथों में सब कुछ है देश परिवर्तन चाहता है जो युवाओं के बगैर संभव नहीं है इसलिए युवा आगे आएं।
युवा जिलाध्यक्ष गोविंद दास ताँती ने युवाओं से आग्रह किया कि नगर के 40 वार्डों में संगठन को मजबूत करें।

मौके पर मौजूद युवा राजद के जिला प्रवक्ता मुकेश यादव युवा राजद मीडिया प्रभारी रितेश हन्नी, पुर्व वार्ड पार्षद राधाकांत चौधरी, कोशी युवा संगठन अध्यक्ष और युवाओं के चहिते सोहन झा, मोहम्मद अशरद जावेद रहे। 


जिन युवाओं ने आज के सम्मान सह मिलन समारोह में सदस्यता ग्रहण की उनमें मोहम्मद जावेद अनवर उर्फ चांद – नगर युवा उपाध्यक्ष, प्रणव कुमार – नगर युवा सचिव, अभिषेक राजपूत उर्फ मोनु – महासचिव युवा राजद, मोहम्मद इनामुन – वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 6, पियुष झा – वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 22, किशन कुमार – वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 26, अमित यादव – वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 24, बंटी आर्या – वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 10, मोहम्मद फिरोज – वार्ड अध्यक्ष  वार्ड नंबर 11, शरीफ रहमान उर्फ सिंटू, शौक रहमान उर्फ बन्टी, समर आलम शामिल हैं।