प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सौंपा सरकार के नाम एक ज्ञापन

सहरसा से संवाददाता आशीष कुमार सिंह की रिपोर्ट :-

सहरसा जिले में एम्स अस्पताल के निर्माण के लिए अब आंदोलन तेज होते दिख रहा है। सहरसा समाहरणालय के समीप गुरुवार को कांग्रेस-राजद ,सीपीएम,लोजद समेत विभिन्न पार्टीयों के नेताओं सहित एम्स निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने सहरसा में ही एम्स निर्माण की मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय के समीप धरना दिया।

विभिन्न नेताओं का कहना था की सहरसा सबसे पिछड़ा इलाका है लेकिन यहां इतने नेताओं के बावजूद भी अब तक एम्स का निर्माण नहीं हो पाया है । हम सभी आज कोसी वासियों की एक ही मांग सहरसा में ही हो एम्स का निर्माण के बैनर तले सत्याग्रह आंदोलन शुरु कर दिया हू । इस धरने में विभिन्न पार्टी के सभी लोग एंव एम्स निर्माण कार्य समिति, कोशी प्रक्षेत्र के लोग शामिल हैं । इस धरने के माध्यम से बिहार सरकार को कहना चाहते हैं कि अगर बिहार में कहीं भी एम्स का निर्माण हो तो वह सहरसा में हो जिससे यहां के लोगों को सुविधा मिलेगी ।

धरने के बाद जिला अधिकारी शैलजा शर्मा को एम्स निर्माण को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर प्रवीण आनंद, रितेश रंजन,धनिक लाल मुखिया,धीरेन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।