रेलवे मना रही हैं स्वच्छता पखवाड़ा, उत्कृष्ट कार्य के लिए संतोष को मिला सम्मान


सहरसा से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट :-


भारतीय रेल 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पखबाड़ा मना रही हैं इस के तहत हावड़ा रेल डिवीजन के तहत रेलवे में कार्यरत सहरसा के एक लाल को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। सहरसा के इस लाल को स्वच्छता पखवाड़ा में दूसरे राज्यों में रेल विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित। 

सहरसा थाना अंतगर्त सिरादेय पट्टी गांव के रहने वाले जगदीश यादव का पुत्र संतोष कुमार पूर्व रेलवे कोलकाता अंतगर्त हावड़ा मंडल में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। जिनके द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य किया गया है। वहीं हावड़ा रेलवे स्टेशन पर 15 सितम्बर को आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में पूर्वी रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक हरीन्द्र राव के द्वारा टेक्नीशियन संतोष कुमार को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जिनमें प्रशस्ति पत्र एवं 2000 रूपया नकदी देकर सम्मानित किया गया। 


आयोजित समारोह में महाप्रबंधक हरीन्द्र राव के अलावा अतिरिक्त महाप्रबंधक सुचित दास, मंडल रेल प्रबंधक मनु गोयल सहित अन्य रेलवे के वरिष्ट अधिकारी मौजूद थे।