मधेपुरा जिले के भेलवा गांव का रहने वाला है मृतक छात्र,किराये के लॉज में रह कर करता था पढ़ाई


सहरसा से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मुहल्ला स्थित एक लॉज से 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र का फंदे झूलता हुआ शव मिलने से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक छात्र के गले और पैर में रस्सी बंधा हुआ था। मृतक छात्र का नाम ब्रजेश कुमार बताया जाता है जो मधेपुरा जिले के भेलवा गांव का रहने वाला था और सहरसा के कैलाशपुरी स्थित एक किराए के लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मृतक छात्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुटे हैं, वहीं पुलिस द्वारा मौके वारदात पर डॉग स्कॉयड की टीम को भी बुलाया गया है। 

घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामला सन्देहास्पद है प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है, मौके से एक सोसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस हरेक बिंदु पर तफ्तीश कर रही है। वहीं एसडीपीओ ने 24 घण्टे के भीतर मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।