सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट सहित विभिन्न स्टेशनों पर रोकी गई ट्रेनें


सिमरी बख्तियारपुर में बंद समर्थकों ने अंचल, प्रखंड कार्यालय को कराया बंद


सहरसा से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


बिहार के सहरसा जिले में भी भारत बंद का असर देखने को मिला। शहर की तमाम दुकाने बंद दिखी। वही विभिन्न चौक चौराहों पर बंद समर्थक देखें गये। वहीं सहरसा-मानसी रेलखंड पर भारत बंद का असर देखा जा रहा है। सुबह से ही विभिन्न ट्रेनें बंद की वजह से लेट चल रही है।

वहीं बंद समर्थकों ने विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन को रोक बंद को सफल बनाने का प्रयास करते नजर आए।


सबसे पहले कोपरिया रेलवे स्टेशन पर राजद व वामपंथी समर्थकों ने सुबह पूर्णिया से सहरसा होते हुए पटना जाने वाली कोशी एक्सप्रेस को रोक जमकर नारेबाजी किया। लगभग चार घंटे तक कोशी एक्सप्रेस को यहां रोके रखे जाने के बाद 9 बजकर 07 मिनट पर यहां से रवाना हुई। 

वहीं सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर बंद का समर्थन कर रहे राजद प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ,जाप के संजय यादव, कांग्रेस के लक्ष्मीकांत शर्मा की अगुवाई में सहरसा-जमालपुर पेसेन्जर ट्रेन को रोक जमकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी किया। 


वहीं बंद समर्थकों ने स्टेशन चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर सरकार विरोधी नारेबाजी किया। वहां से समर्थकों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय पहुंचकर कार्यालय को बंद कराने का प्रयास करते देखे गए। बंद समर्थकों ने दोनों कार्यालय के आगे जमकर नारेबाजी की। 

वहीं इस स्टेशन पर पटना राज्यरानी ट्रेन करीब दो घंटों से रूकी हुई है वहीं कोपरिया स्टेशन पर जमालपुर पेसेन्जर रूकी है। सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर चंपारण हमसफ़र ट्रेन रूकी हुई है। 

भारत बंद को लेकर सीपीएम के नेता ओम प्रकाश नारायण ने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस में बेतहासा मूल्य वृद्धि, कमर तोड़ महंगाई और राफेल घोटाला के विरोध में आज अखिल भारतीय भारत बंद है। भारत बंद में सहरसा भी मुक्कमल बंद है, सभी दुकाने बंद है, कोपरिया में रेल का चक्का जाम है और ये आंदोलन चलता रहेगा।

सहरसा में बंद का समर्थन मुख्य रूप से राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम, सीपीआई नेता कामरेड ओमप्रकाश नारायण, अजय सिंह, गोविंद दास तांती, दिलीप यादव, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु, मो शब्बीर,धनिकलाल मुखिया, गुड्डु हयात, रितेश रंजन, प्रवीण आनंद, शैलेन्द्र शेखर, रंजन यादव, समीर पाठक, विपिन बिहारी, युवा कांग्रेस के सुदीप कुमार सुमन, मृणाल कामेश, अमित कन्हैया आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं।

वहीं सिमरी बख्तियारपुर में बंद का समर्थन रणवीर कुमार यादव युवा राजद अध्यक्ष सलखुआ,विपीन भगत युवा राजद अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर , युवा राजद नेता चंदन यादव, छात्र नेता रौशन यादव , जीतू कुमार यादव,जाप प्रखंड अध्यक्ष सलखुआ संजय यादव महबूब आलम कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, एजाज अंजुम,विजय यादव युवा प्रखंड अध्यक्ष,लक्ष्मीकांत शर्मा,सुधीर सिंह,पप्पू मार्शल,सुरेन्दर यादव, सुधीर भगत लोजद नेता सहित अन्य शामिल रहे।