आईएमए सचिव ने सिविल सर्जन से की कार्रवाई की मांग


सहरसा ।


सहरसा जिले में इन दिनों बड़े पैमाने पर फर्जी नर्सिंग होम एवं फर्जी डाक्टरों की एक पुरी फौज काम कर रही है ये हम नहीं कह रहे हैं ये कहना है आईएमए का। दरअसल सहरसा आईएमए की नजर में जिले भर के 29 चिकित्सक फर्जी हैं। जिसमें 13 फर्जी डेंटल डाक्टर का नाम शामिल हैं। वहीं 16 निजी नर्सिंग होम भी शामिल है।

आईएमए के सचिव डा. शिलेन्द्र कुमार ने फर्जी नर्सिंग होम और चिकित्सकों की सूची सिविल सर्जन को सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। आईएमए द्वारा दी गयी सूची की जांच के लिए सिविल सर्जन डा. शैलेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है। जांच टीम में आईएमए की तरफ से डा. शिलेन्द्र कुमार को शामिल किया गया है।


अब तक एक अवैध क्लीनिक को सील करने का लिया गया है निर्णय-


जांच के आधार पर अब तक एक अवैध क्लीनिक नया बाजार स्थित उमा स्वास्थ्य सेवा सदन को सील करने का सिविल सर्जन ने निर्णय लिया है। सीएस ने कहा कि जांच के बाद जो भी नर्सिंग होम फर्जी होगा उसे सील कर बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई करने के लिए मांगे गए दंडाधिकारी और पुलिस की प्रतिनियुक्ति प्रशासन द्वारा कर दी गयी है।


आईएमए ने इन फर्जी डेंटल चिकित्सकों की जारी की है सूची-


आईएमए के सचिव डा. शिलेन्द्र कुमार द्वारा जारी सूची के मुताबिक फर्जी डेंटल चिकित्सक 13 हैं। वे शहर के पूरब बाजार स्थित डॉ. एस. के. चौधरी,  डॉ. एस. पी. सिंह, मिशन कंपाउंड स्थित डॉ. एस.एन. सिंह, गंगजला चौक-पंचवटी चौक बीच स्थित डॉ. अभय, गंगजला ढ़ाला पास के डॉ. ब्रजेश, रिफ्यूजी चौक के डॉ. मनोज, सराही के डॉ. मुन्ना, डॉ. सिद्धार्थ कुमार सिंह, बरियाही के डॉ. दिवाकर झा, डॉ. अशोक, डॉ. संतोष, डॉ. राजेश और डॉ. पंकज हैं।


आईएमए की नजर में 16 फर्जी निजी नर्सिंग होम
आईएमए के सचिव के मुताबिक जिले में 16 फर्जी नर्सिंग होम है। यह फर्जी नर्सिंग होम शहर के  नया बाजार स्थित डॉ. आर. आर. पटेल उमा स्वास्थ्य सेवा सदन, सराही के वैष्णवी नर्सिंग होम, देव नर्सिंग होम, दुर्गा नर्सिंग होम, अजय पॉली क्लीनिक, गांधी पथ स्थित जननी क्लीनिक, नया बाजार स्थित मां तारा नर्सिंग होम, मीरा सिनेमा रोड स्थित डॉ. जे. के. सिंह, डॉ. एस. के. मिश्रा, मारूफगंज स्थित डॉ.  मुरलीधर साहा, गंगजला  चौक स्थित डॉ. जितेन्द्र कुमार, मीरा सिनेमा रोड स्थित डॉ. जी. शंकर नेत्रालय, कहरा कुटी स्थित सदभावना क्लीनिक, सिमरी बख्तियारपुर रोड स्थित सिमाटीका हॉस्पीटल और कोसी नर्सिंग होम है।


मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आया आईएमए
आईएमए का मानना है कि फर्जी रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम के कारण मरीजों की जान पर बन आती है। इलाज में लापरवाही के कारण मरीजों की मौत होने के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठता है। इस कारण लोगों की जान बचाने वाले सही चिकित्सक की सेवा को भी बदनामी झेलनी पड़ती है। इस कारण आईएमए फर्जी चिकित्सक के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहा है। कार्रवाई के लिए सूची तैयार कर सीएस को दे रहा है।


सिविल सर्जन डॉ. शैलेन्द्र प्र. गुप्ता ने इस संबंध में कहा कि फर्जी नर्सिंग होम की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है। टीम जांच कर रिपोर्ट देने वाली है। तब कार्रवाई की जाएगी।


आईएमए सचिव डॉ. शिलेन्द्र कुमार फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ आईएमए की सूची सिविल सर्जन को दी गयी है। आईएमए कार्रवाई चाहती है।
साभार-लाईव हिन्दुस्तान