घायलों में वृद्धा एवं बच्चे शामिल, अस्पताल में चल रहा इलाज


सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।


बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अन्तर्गत कांठो पंचायत के सिंगरोली गांव में बच्चे से उत्पन्न विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गया। घटना उस वक्त हुई जब सब लोग घड़ी पर्व का प्रसाद खाने दुसरे आंगन में स्थित गौशाय घर गए हुए थे। 

सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है जिनमें राधा देवी 65,रंजीत ठाकुर 27,संतोष कुमार 6,अजय ठाकुर 34,सुरेश ठाकुर 30,रंजन ठाकुर 25 शामिल हैं।  परिजनों ने सिमरी वहीं चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी राधा देवी एवं संतोष कुमार को बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया।

घायलों ने बताया की बुधवार को घड़ी पर्व की तैयारी चल रही थी और राजेश ठाकुर के अंगना में मेरा एक छोटा बच्चा मिट्टी मिट्टी खेल रहा था।इसी को लेकर बच्चे के साथ मारपीट व गाली गलोज करने लगा।हलांकि मामला शांत हो गया। लेकिन गुरूवार की सुवह घड़ी पर्व का प्रसाद खाने पहुंचे तो पहले से घात लगाए राजेश ठाकुर,मदन ठाकुर,सजन ठाकुर,अनिल ठाकुर,बब्लु ठाकुर,सुरेश ठाकुर ,ललन ठाकुर सहित अन्य ने लाठी डंटा व तेज धार दार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस बाबत ओपी अध्यक्ष पंचलाल यादव ने बताया की आवेदन प्राप्त होने पर कारर्वाई कि जाएगी