किसी बड़े अपराधीक योजना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार


सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-


दबंग तिवारी के नाम से अपराधियों में खौफ पैदा करने में सफल हो चुके सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के अगुवाई में काम कर रहे सहरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात को छापेमारी कर दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। 

दोनों बदमाश की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही बायपास के समीप किसी दुकान के समीप से किया गया है। संभावना व्यक्त कि जा रही है कि दो एक जगह किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जुटा था। लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

शुक्रवार को एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार बदमाश गंगा शर्मा एवं मोहन शर्मा एक शातिर बदमाश है इन दोनों पर लूट, रंगदारी सहित कई अन्य प्रकार के मामले दर्ज हैं पुलिस को इसकी तलाश थी।

गिरफ्तार दो बदमाश के पास से पुलिस ने दो लोडेड देशी कट्टा,एक पिस्टल 16 जिंदा कारतूस बरामद किया है। हिरासत में लिए गए दोनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।