अस्थि कलश सहरसा पहुंचते ही वाजपेयी अमर रहे के नारों से गूंजामान हुआ माहौल


मंत्री, विधायक सहित कई दिग्गज शामिल हुए कलश यात्रा में


सहरसा से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट :-


पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी के निधन उपरांत उसके अस्थी कलश को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार देर शाम बलुआहा घाट के समीप कोशी नदी में विसर्जित कर दिया गया। 

यह कलश यात्रा रुन्नीसैदपुर- सीतामढ़ी- गोइन्का कॉलेज- बाजपट्टी- पुपरी- बेनीपट्टी- रहिका- मधुबनी- बिरौल- निर्मली (सुपौल)- पिपरा- सिघेश्वर (मधेपुरा) से होकर सहरसा पहुंचा। सहरसा के तिवारी चौक पर अस्थि कलश का स्वागत किया गया । 

शहर के विभिन्न चौक-चौराहे से होते हुए अस्थि कलश को महिषी के बलुआहा घाट के लिए रवाना किया गया। 

इससे पूर्व मधेपुरा सहरसा सीमा क्षेत्र से सैकड़ो वाहनों के काफिला के साथ अस्थि कलश रथ पर जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता,पूर्व विधायक संजीव झा,आलोक रंजन तिवारी टोला पहुंचे । तिवारी टोला चौक पर पूर्व से मौजूद छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू ने अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद रथ पर सवार हो गए।

अस्थि कलश यात्रा में बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा,रविंद्र चरण यादव,रामनरेश सिंह,दिवाकर सिंह,सिद्धार्थ सिंह सिद्धू,अभिषेक वर्धन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
फोटो साभार कोशी एक्सप्रेस