पीड़ित नाबालिग के पिता ने पुत्री बरामदगी की लगाई गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत आजाद नगर गंज से एक नावालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है। जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत आजाद नगर गंज से एक नावालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है। जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
आजाद नगर गंज वार्ड नं. 5 निवासी पीड़ित पिता ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरी करीब 13 वर्षीय पुत्री दिनांक 30 जुलाई से ही गायब है। जिसकी खोजबीन करने के क्रम में पता चला है कि नेहरू मोहल्ला वार्ड नं. 9 निवासी राजीव पासवान के पुत्र साजन कुमार ने मेरी पुत्री को किसी तरह बहला-फुसलाकर और जोर जबर्दस्ती करते हुए अगवा कर लिया है।
इस बावत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीक हो रहा है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।