गुप्ता ब्रदर्स कांड के बदमाशों पर जल्द पुलिस कसे शिकंजा


सहरसा से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट :-


गुरूवार को वैश्य समाज सहरसा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व में  कोशी प्रेक्षत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक से मिलकर  गुप्ता ब्रदर्स (विजय गुप्ता) महावीर चौक सहरसा के कर्मचारी के साथ हुई लुट की घटना मे संल्पित अपराधियों की गिरफ़्तारी व रूपये बरामदगी की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

वैश्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी को स्मार पत्र देते हुए कहा कि शहर मे लगातार व्यवसायी वर्ग के साथ लुट व अन्य प्रकार की घटना घटित हो रही है , जिसकी जानकारी समय-समय पर वैश्य समाज सहरसा के जिला संगठन के द्वारा बराबर दिया जा रहा है। बीते दिनों गुप्ता ब्रदर्स महावीर चौक सहरसा के कर्मचारी के साथ हुई लुट की घटना घटित हुई, अपराधियों का फोटो सीसीटीवी फुटैज मे स्पष्ट है ।फिर भी अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही रूपये की बारमादगी हुई है ।


प्रतिनिधिमंडल ने लुट की घटना मे संल्पित सीसीटीवी फुटैज मे आए अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तारी कर लुटे रूपये की बारमादगी के साथ लुट के दिन घटना के समय गश्ती दल एवं पैथर टीम पर करवाई के साथ व्यवसायीओ को आत्म रक्षा हेतु आर्मस लाइसेंस निर्गत किया जाए।

लुट की घटना मे संल्पित अपराधियों की गिरफ्तारी व रूपये बरामदगी के साथ आपराधिक वरदात मे कमी नही होने पर वैश्य समाज सहरसा को चरणबद्ध अंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। 


इस प्रतिनिधिमंडल मे वैश्य समाज सहरसा के उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव, बजरंग गुप्ता, विजय गुप्ता  पूर्व वार्ड पार्षद कामेश साह, घनश्याम चौधरी,वार्ड पार्षद संतोष मुंगेरी, जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह, मीडिया प्रभारी नीरज राम उर्फ सोनू गुप्ता , संजय कुमार, भाजपा कोषाध्यक्ष जयप्रकाश दास, कुश मोदी,शशि सोनी , शशिभूषण पौदार, संतोष गुप्ता, पंकज भगत, वीरेन्द्र पौदार आदि शामिल थे।