मध्य विधालय राजनपुर में कोशी सेवा संगठन ने लगाया यह भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर


सहरसा से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट :-


सहरसा जिले के राजनपुर में कोशी समाज सेवा संगठन के सौजन्य से अध्यक्ष मीर रिजवान के अगुवाई में निःशुल्क चिकित्सा सिविर का आयोजन मध्य विधालय राजनपुर के प्रागंण में किया गया।

इस निःशुल्क चिकित्सा सिविर में खास बात ये रही की संगठन की ओर से मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया गया,एवं जाँच की भी फ्री में व्यवस्था थी।


सिविर में सैकड़ों की संख्या में मरीजो को सहरसा से आए हुए सर्जन डॉ० अजय कुमार सिंह , जेनरल फिजिसियन व सर्जन डॉ० मो० तारिक , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० विजेन्द्र देव ,जेनरल फिजिसियन ए.आर.हसन,महिला रोग विशेषज्ञ डॉ० हिना फारुकी , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० सुषमा ओझा , आयुर्वेदिक डॉ० कमर सालेह होम्योपैथिक के डॉ० इमरान खान के साथ साथ पैथोलोजी के मुकेश कुमार , मो० छोटू रौशन कुमार के साथ – साथ ,राघव कुमार ,मो० इंतेखाब आलम उर्फ़ प्रिंस ने जांच किया।

इस अवसर पर निःशुल्क स्वस्थ शिविर के आयोजक मीर रिजवान ने कहा की कोशी समाज सेवा संगठन विगत कई वर्षो से सामाजिक कार्य करती आ रही है।


बीते वर्षों में हमने कई समाजिक कार्य जैसे की गरीबों एवं असाहायों के बिच गर्म कपड़ों का वितरण ,रक्त दान ,सदभावना यात्रा शहर एवं गांवों में सफाई अभियान ,अनाथ बच्चों के बिच पठन पाठन एवं दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली चीजों का वितरण ,गरीबों का इलाज बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर हर सम्भव मदद पहुचना गरीब बच्चियों की शादी में मदद इत्यादि समाजिक कार्य सामिल है।
उन्होंने कहा स्वस्थ समाज तभी सम्भव है।जब शारीर स्वस्थ हो 

सिविर के आयोजक मीर रिजवान ने ,सहरसा से आए हुए सभी चिकित्सकों का अभिनन्दन करते हुए चिकित्सकों का आभार प्रकट किया एवं उनके सम्मान में   उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में मो० महमूद खान, मो० याहिया खान, मीर मुनाजिर , मो० ईशा खान, मो० अफजल इमाम, प्रीतम कुमार,मो० मुस्ताक, मीर आलमीन, मो० अजहर, मो० जैद खान, माशुम जिया रहमानी, मो० राजा खान, की सराहनीय भूमिका रही । इन सभी को भी संगठन की ओर से चिकित्सकों ने प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया गया ।