इलाज के बाद होश में आई पीड़ीत ननद ने भाभी पर दर्ज कराई केश
बलवाहाट ओपी क्षेत्र के हरियो गांव की घटना
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बलवाहाट ओपी क्षेत्र के हरियो गांव की एक लड़की को उसके ही भाभी के द्वारा खाना में जहर डालकर जान से मारने का असफल प्रयास किया गया है। लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
बलवाहाट ओपी क्षेत्र के हरियो गांव निवासी माहेश्वरी साह की करीब 18 वर्षीय पुत्री रतन कुमारी ने सहरसा थाना की पुलिस को कोसी आईसीयू सेंटर नया बाजार सहरसा के आईसीयू में दिये अपने बयान में कहा है कि दिनांक 13 जून को समय करीब 12 बजे दिन में मेरी भाभी अंजनी देवी पति पिन्टू साह मुझे खाने के लिए चावल और दाल दी। जिसे खाने के करीब 5 मिनट बाद मुझे सर में चक्कर जैसा महसूस होने लगा तो मैं बलवा चौक के पास आ गई तथा थाना के समीप बेहोश हो गई बाद में जब मुझे होश आया तो मैं अपने आपको कोसी आईसीयू अस्पताल में पाई। वहीं मेरे पिताजी बताए कि तुम थाना के पास बेहोश होकर गिरी हुई थी। मुझे संदेह है कि मेरी भाभी अंजनी देवी मुझे चावल-दाल में जहर देकर मुझे खिला दी है। चूंकि वह मुझे पहले से ही हमेशा डांटती-फटकारती एवं झगड़ा करती थी।
इस बावत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है।