सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सात निश्चय योजना में अनियमितता रुकने का नाम नही ले रहा है। जिनको जहा होता है योजना में धांधली कर रहा है। महीनों पूर्व बनी सड़क अब टूट रहा है। मामला सिमरी पंचायत का है।
प्रखंड राजद अध्यक्ष हेलाल अशरफ ने जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर सात निश्चय एवं पंचम वित्त योजना में धांधली की जांच की मांग किया है। आवेदन में कहा है कि पंचम वित्त योजना से द्वारिका टोला से महखड़ जाने वाली सड़क एवं बाबा रघुनी हॉल्ट रेलवे के पूरब नहर की ओर जाने वाली सड़क में बड़े पैमाने पर धांधली किया गया है। रोड बनने के दो महीने के बाद ही टूटना शुरू हो गया है।
इसी तरह सात निश्चय योजना में सिमरी मुख्य सड़क बाजार से मध्य विद्यालय जाने वाली सड़क, एवं हरिजन टोला जाने वाली सड़क की ढलाई किया गया है। सड़क की ढलाई दो से ढाई इंच ही है जो अब टूटने लगा है। घटिया सड़क निर्माण की जांच किया जाए एवं जो भी दोषी है उनके ऊपर करवाई किया जाये।
क्या कहती है मुखिया—
पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने बताई की जो लोग आरोप लगा रहा है गलत है। पंचायत में सभी कार्य सही एवं ईमानदारी से किया जा रहा है। आरोप दुर्भावना से प्रेरित होकर लगा रहा है।
क्या कहते है एसडीओ—
अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच किया जायेगा। जांच में अगर धांधली उजागर हुई तो संबंधित कर्मी के खिलाफ करवाई किया जायेगा।